क्रिकेट: सौराष्ट्र ने पहली बार जीती रणजी ट्रॉफी, फाइनल में बंगाल को हराया
- सौराष्ट्र ने फाइनल में बंगाल पर पहली पारी में हासिल की गई बढ़त के आधार पर मैच जीता
- सौराष्ट्र ने शुक्रवार को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया
डिजिटल डेस्क, राजकोट। सौराष्ट्र ने शुक्रवार को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में बंगाल पर पहली पारी में हासिल की गई बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र ने मैच जीता। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे, जवाब में बंगाल अपनी पहली पारी में सिर्फ 381 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में वो 44 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। मैच के आखिरी और पांचवें दिन का सौराष्ट्र ने 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना अपनी बढ़त को और मजबूत कर किया और मैच जीता। सौराष्ट्र की टीम पिछले आठ सीजन में चौथी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। वह पिछले साल टूर्नामेंट के फाइनल में विदर्भ से हार गई थी।
Two former India players and respective coaches of Saurashtra and Bengal – Karsan Ghavri and Arun Lal – embrace each other after a long hard-fought battle to claim the @paytm #RanjiTrophy title.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 13, 2020
Scorecard https://t.co/LPb46JOjje#SAUvBEN @saucricket @CabCricket pic.twitter.com/WJtyfbVWi9
सौराष्ट्र तीन बार पहले भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी थी। सौराष्ट्र को 2012-13 में मुंबई ने , 2015-16 में मुंबई ने ही और पिछले सीजन विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी विजेता बनने से रोक दिया था। इसी के साथ बंगाल का 30 साल बाद रणजी ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। बंगाल ने आखिरी बार 1989-90 में खिताब जीता था। इसके बाद वो 1993-94, 2005-06, 2006-07 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी। इस बार एक बार फिर वह खिताब के करीब आकर महरूम रह गई।
And this beautiful legend Trophy comes to the homeland of Legendary Jam Ranji. Kudos Saurashtrians. @BCCIdomestic @BCCI #cricket @JUnadkat @imjadeja @cheteshwar1 @ShelJackson27 @appy_vasavada pic.twitter.com/omHNOosT9f
— Saurashtra Cricket (@saucricket) March 13, 2020
वासवाडा ने 106 रन की पारी खेली
मैच में दूसरी पारी में सौराष्ट्र के लिए हार्विक देसाई ने 21, अवि बारोट ने 39, विश्वराज जडेजा ने 17, अर्पित वासवाडा ने तीन और शेल्डन जैक्सन ने नाबाद 12 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में वासवाडा ने 106, बारोट और जडेजा ने 54-54 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 66 रनों का योगदान दिया था। बंगाल के लिए सुदीप चटर्जी ने 81, रिद्धिमान साहा ने 64, अनुस्तूप मजूमदार ने 63 रन बनाए थे।
बंगाल ने दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 354 रनों के साथ की थी। मजूमदार और अर्णब नंदी के जिम्मे टीम को सौराष्ट्र के स्कोर के पार ले जाने की जिम्मेदारी थी ताकि मेजबान टीम पहली पारी में बढ़त हासिल नहीं कर सके। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने 361 के कुल स्कोर पर मजूमदार को आउट कर बंगाल की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। उन्होंने अपनी पारी में 151 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। इसके बाद नंदी अकेले खड़े रहे और सौराष्ट्र ने दूसरे छोर से बाकी के विकेट ले पहली पारी में बढ़त हासिल कर जीत पक्की की।
मजूमदार के बाद आकाशदीप बिना खाता खोले रन आउट हो गए। मुकेश कुमार को धमेंद्रसिंह जडेजा ने 5 के निजी स्कोर से आगे नहीं जाने दिया। उनादकट ने ईशान पोरेल (1) को आउट कर बंगाल की पारी का अंत किया और अपनी टीम की जीत पक्की की। इसके बाद सौराष्ट्र अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी और पांच विकेट भी खो दिए, लेकिन दिन का अंत होते-होते उसके हाथ में पहली बार ट्रॉफी आ गई।
Created On :   13 March 2020 4:58 PM IST