जेसन रॉय के तूफान के बाद वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री में फंसी आरसीबी, सीजन में दूसरी बार कोलकाता ने थमाई बैंगलोर को हार
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केोलकाता की टीम ने बैंगलोर को एक हाई-स्कोरिंग एनकाउंर में 21 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम ने सीजन में दूसरी बार बैंगलोर को हार थमाई। कोलकाता की इस जीत में जेसन रॉय और वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई।
रॉय और राणा ने खेली तूफानी पारियां
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को जेसन रॉय और एन जगदीशन की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने महज 56 गेंदों में 83 रनों साझेदारी निभाई। लेकिन वैशाख विजय कुमार ने एक ही ओवर में जगदीशन को 29 और जेसन रॉय को 56 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर कोलकाता को दोहरा झटका दिया। जिसके बाद कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने 80 रनों की साझेदारी कर टीम को दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन नीतीश राणा 48 रन और वेंकटेश 31 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने। जिसके बाद अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने 18 और विजा ने 12 रन बनाकर कोलकाता निर्धारित 20 ओवरों में 200 रनों के विशालकाय टोटल तक पहुंचाया।
चक्रवर्ती की मिस्ट्री में फंसी आरसीबी
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दिलाई और शुरुआती दो ओवरों में ही 30 रन बना दिए। लेकिन इसके बाद केकेआर के स्पिनर्स ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इन तीन बल्लेबाजों में इनफॉर्म फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी शामिल था। पावरप्ले के बाद विराट कोहली और महिपाल लोमरोर ने 55 रनों की शानदार साझेदारी कर आरसीबी की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन लोमरोर 34 रन और विराट 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर 179 रन ही बना सकी। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
चक्रवर्ती और सुयश की फिरकी में फंसे बैंगलोर के बल्लेबाज
पारी के 17वें ओवर में कार्तिक ने एक छक्का लगाया लेकिन रसल ने वापसी करते हुए हसरंगा को आउट कर आरसीबी को सातवां झटका दिया।
पारी के 15वें ओवर में सुयश शर्मा ने शिकंजा कसकर रखा और महज 6 रन दिए, इसी दबाव में सुयश प्रभुदेसाई रन आउट हो गए।
पारी के 14वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के 13वें ओवर में आंद्रे रसल ने विराट कोहली को पवेलियन भेजकर मुकाबले को केकेआर के पक्ष में ला दिया।
पारी के 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने एक छक्का खाने के बाद महिपाल लोमरोर को आउट किया।
पारी के 11वें ओवर में विराट कोहली ने एक चौका लगाया और ओवर में 10 रन बटोरकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के दसवें ओवर में लोमरोर ने नारायण को दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के बाद अगले तीन ओवरों तक केकेआर के गेंदबाजों ने शिकंजा कसकर रखा और महज 22 रन खर्च किए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने एक चौका खाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया।
पावरप्ले के पांचवें ओवर में भी सुयश शर्मा ने विराट से दो चौके खाने के बाद शाहबाद को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के चौथे ओवर में भी विराट ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में सुयश शर्मा ने विपक्षी कप्तान फाफ को आउट कर आरसीबी को बड़ा झटका दिया।
पारी के दूसरे ओवर में विराट कोहली ने एक चौका और फाफ ने दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में कोहली और फाफ ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
जेसन रॉय और नीतीश राणा ने खेली तूफानी पारियां
पारी के आखिरी ओवर में डेविड विजा ने दो छक्के लगाकर ओवर में टीम को 200 रनों के टोटल तक पहुंचाया।
पारी के 19वें ओवर में रिंकू ने सिराज को दो चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन सिराज ने रसल को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 18वें ओवर में वनिंदु हसरंगा ने एक के बाद एक नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 16वें ओवर में वेंकटेश ने एक चौका और नीतीश राणा ने दो छक्के लगाकर कुल 19 रन बटोर लिए।
पारी के 15वें ओवर में कप्तान नीतीश राणा को दूसरा जीवनदान मिली, इस बार मोहम्मद सिराज की गेंद पर हर्षल पटेल ने कैच टपकाया।
पारी के 14वें ओवर में भी कप्तान राणा ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने विपक्षी कप्तान नीतीश राणा का एक आसान-सा कैच छोड़ दिया। जिसके बाद राणा ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में वेंकटेश ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के दसवें ओवर में वैशाख विजय कुमार ने एक के बाद एक जगदीशन और जेसन रॉय को पवेलियन भेजकर केकेआर को दोहरा झटका दिया।
पारी के आठवें ओवर में जेसन रॉय ने लगाकर दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में जेसन रॉय ने शाहबाज अहमद को चार छक्के लगाकर ओवर में कुल 25 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के चौथे ओवर में जगदीशन ने दो चौके और रॉय ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में भी रॉय ने एक चौका लगाए, लेकिन बावजूद इसके ओवर में महज पांच रन आए।
पारी के दूसरे ओवर में डेविड विली ने एक चौका खाने के बाद जगदीशन को बांधकर रखा और ओवर में महज पांच रन दिए।
पारी के पहले ओवर में जेसन रॉय ने मोहम्मद सिराज को दो शानदार स्ट्रेड ड्राइव खेलकर दो चौके बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, वैशख विजय कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, डेविड विजा, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Created On :   26 April 2023 6:48 PM IST