ऑस्ट्रलिया ने टेस्ट सीरीज के पहले डे-नाइट मैच में न्यूजीलैंड को 296 रनों से हराया

Perth: Australia beat New Zealand by 296 runs in the first day-night match of the Test series
ऑस्ट्रलिया ने टेस्ट सीरीज के पहले डे-नाइट मैच में न्यूजीलैंड को 296 रनों से हराया
ऑस्ट्रलिया ने टेस्ट सीरीज के पहले डे-नाइट मैच में न्यूजीलैंड को 296 रनों से हराया

डिजिटल डेस्क, पर्थ। ऑस्ट्रलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 296 रनों से करारी मात दी। इस जीत से ऑस्ट्रलिया को 40 अंक मिले और अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उसके आठ मैचों में 216 अंक हो गए हैं। भारतीय टीम सात मैचों में सात जीत के साथ 360 अंक लेकर टॉप पर है। ऑस्ट्रलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। लेकिन न्यूजीलैंड को 166 रनों पर सस्ते में समेट कर उसने 250 रनों की बढ़त ले ली थी।

ऑस्ट्रलिया ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 167 रनों से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 217 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 468 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया। न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य के सामने लड़खड़ा गई और वह 171 रन पर ऑलआउ हो गई। मेहमान टीम के लिए उसकी दूसरी पारी में बीजे वाटलिंग ने 40 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 33 रन बनाए। उनके अलावा रॉस टेलर ने 22, हेनरी निकोलस ने 21 और टॉम लाथम ने 18 रनों का योगदान दिया।

कीवी टीम ने अपने अंतिम के पांच विकेट मात्र 25 रन के अंदर ही खो दिए, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने चार-चार जबकि पैट कमिंस ने दो विकेट निकाले। मैच में कुल नौ विकेट लेने वाले स्टार्क को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Created On :   16 Dec 2019 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story