IPL 2025: 'सुपरमैन' बने कामिंदु! हवा में उड़कर लपका सीजन का बेहतरीन कैच, तोड़ दिया बेबी एबी का डेब्यू का सपना

- IPL 2025 के 43वें मैच में आमने-सामने हैं CSK और SRH
- SRH की बॉलिंग अटैक के आगे 154 रनों पर सिमटी CSK
- फील्डिंग के दौरान सुपरमैन बने कामिंदु मेंडिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। गेंदबाजी के दौरान सनराइजर्स की टीम ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने घरेलू टीम को पहली ही गेंद पर जोरदार झटका दिया था।
तोड़ दिया बेबी एबी का सपना
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस ने हतरीन फील्डिंग करते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका। इस दौरान उन्होंने बेबी एबी के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के डेब्यूटेंट डेवाल्ड ब्रेविस की पारी पर फुल स्टॉप लगा दिया था। बता दें, ब्रेविस इस मैच में सीएसके के लिए इस मैच में अपना डेब्यू किया था। लेकिन इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 25 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से कुल 42 रन बनाए थे।
सुपरमैन बने कामिंदु
ये मामला चेन्नई सुपक किंग्स की पारी के 13वें ओवर की है। इस दौरान सनराइजर्स के लिए हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर सीएसके के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस एक बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। इस दौरान गेंद भी बल्ले से अच्छे से कनेक्ट हुई थी। लेकिन सनराइजर्स के खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस ने गेंद को शानदार तरीके से जज किया और हवा में उछलकर लपक लिया। इस कमाल की फील्डिंग के लिए कामिंदु की जमकर तारीफ हो रही है।
कैसा है मैच का हाल?
मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग अटैक के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। इस दौरान सीएसके की पूरी टीम महज 154 रनों के स्कोर पर सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हर्षल पटेल ने झटके थे। वहीं, कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 शिकार किए थे। जबकि, मोहम्मद शमी और कामिंदु मेंडिस ने टीम के लिए 1-1 विकेट चटकाए।
Created On :   25 April 2025 9:32 PM IST