भारत दौरे पर बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तान होंगे महमुदुल्ला
डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए महमुदुल्ला को टीम की कप्तानी सौंपी है जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। BCB ने यह फैसला ICC द्वारा शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने के बाद लिया है। इससे पहले शाकिब बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान थे। भारत दौरे के लिए अब शाकिब की जगह तैजुल इस्लाम को टेस्ट और टी-20 टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह अबु हैदर रॉनी और निजी कारणों से दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले ओपनर तमीम इकबाल की जगह मोहम्मद मिथुन को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम :
टी-20 टीम : सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमुदुल्ला (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम।
टेस्ट टीम : शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्ला, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन।
Created On :   30 Oct 2019 9:51 AM IST