Lockdown: टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले DSP जोगिंदर ने कहा-ड्यूटी के लिए 24 घंटे तैयार रहता हूं

Lockdown: DSP Joginder, who won the T-20 World Cup, said - have to be ready for 24 hours duty
Lockdown: टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले DSP जोगिंदर ने कहा-ड्यूटी के लिए 24 घंटे तैयार रहता हूं
Lockdown: टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले DSP जोगिंदर ने कहा-ड्यूटी के लिए 24 घंटे तैयार रहता हूं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा कोविड-19 से लड़ाई में इस समय देश की सेवा कर रहे हैं। हिसार जिले में DSP जोगिंदर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि, लोग घरों में ही रहें और सराकार द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करें। अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उन्हें 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहना पड़ता है।

इमरजेंसी सेवाओं के लिए 24 घंटे तैयार हूं
जोगिंदर ने शुक्रवार को बताया कि, मेरा दिन सुबह 6 बजे से शुरू होता है। आज मैं सुबह 9 बजे से शुरू किया और अभी घर वापस आया (रात 8 बजे) लेकिन मुझे इमरजेंसी सेवाओं के लिए तैयार रहना होता है। इसलिए देखा जाए तो मैं 24 घंटे तैयार रहता हूं। मैं न नहीं कह सकता।

यह खबर भी पढ़ें - क्रिकेट: लॉकडाउन में रोहित का मंत्र घर में रहें, फिट रहें, सुरक्षित रहें

जोगिंदर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल का आखिरी ओवर फेंका था
जोगिंदर ने कहा, मुझे जो एरिया देखने होते हैं वो हिसार के गांव हैं। अभी, इसमें चेक पोस्ट को देखना और न सिर्फ ट्रक तथा बस को निर्देश देना बल्कि आम आदमी को भी देखना शामिल होता है। एक आम संदेश यह होता है कि, जब तक जरूरत न हो घरों से बाहर न निकलो। अगर कोई बिना कारण के बाहर है तो हम उन्हें कानून के मुताबिक सजा दे सकते हैं। बता दें कि, जोगिंदर ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल का आखिरी ओवर फेंका था और मिस्बाह को आउट कर टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।

Created On :   11 April 2020 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story