टीम इंडिया के खिलाड़ी का छलका दर्द, 'रेड बॉल' से की एक मौका और देने की रिक्वेस्ट

Jaydev Unadkat expressed his desire to play in the Indian team
टीम इंडिया के खिलाड़ी का छलका दर्द, 'रेड बॉल' से की एक मौका और देने की रिक्वेस्ट
टीम में वापसी की बेचैनी टीम इंडिया के खिलाड़ी का छलका दर्द, 'रेड बॉल' से की एक मौका और देने की रिक्वेस्ट
हाईलाइट
  • उनादकट ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है
  • जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में 89 मुकाबलों में 23.21 की औसत से 327 विकेट लिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले जयदेव उनादकट ने ट्विटर के जरिए अपनी निराशा जाहिर की है। उनादकट पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे है, लेकिन भारतीय टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज होने के कारण उन्हें नेशनल टीम में दोबारा एंट्री नहीं मिली।

उनादकट ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है, जहां वह भारतीय टीम के साथ 2010 नें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे। इससे पहले उन्होंने 2010 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 

उनादकट ने अपने ट्विटर पर लिखा,"डियर रेड बॉल, मुझे एक और मौका दो। मैं वादा करता हूं कि इस बार अपने प्रदर्शन से गर्व महसूस कराऊंगा।" 

30 वर्षीय जयदेव के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर उनसे पूछा कि आप किस गति से गेंदबाजी करेगें तो जयदेव ने उसका जवाब भी दिया। 

जयदेव ने जवाब में लिखा, "मैं उस पेस से गेंदबाजी करूंगा जिस पेस से मुझे राजकोट जैसी फ्लैट विकेट पर भी विकेट मिलते रहें।"

आपको बता दे जयदेव आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते है, जहां फ्रैंचाइजी ने 2018 में उन्हें 11.50 करोड़ में खरीदा था। 

जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के कप्तान भी है। सौराष्ट्र की टीम फिलहाल रणजी ट्रॉफी की डिफैंडिंग चैंपियन है। उनादकट की कप्तानी में टीम ने 2019-20 में बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके पहले भी 2018-19 सीजन में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई थी।

दोनों सीजन में उनादकट ने शानदार प्रदर्शन किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जयदेव उनादकट ने 89 मुकाबलों में 23.21 की औसत से 327 विकेट लिए। घरेलू टीमों ने रणजी ट्रॉफी के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी, लेकिन कोविड मामलों में वृद्धि होने के कारण BCCI ने रणजी ट्रॉफी को टालने का फैसला किया है। 

Created On :   5 Jan 2022 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story