IPL-13: पहला खिताब चूकने के बाद अय्यर बोले-IPL फाइनल में पहुंचना आसान नहीं, मुझे अपनी टीम पर गर्व है

IPL-13: shreyas iyer said after losing the first IPL title - It is not easy to reach the IPL final, I am proud of my team
IPL-13: पहला खिताब चूकने के बाद अय्यर बोले-IPL फाइनल में पहुंचना आसान नहीं, मुझे अपनी टीम पर गर्व है
IPL-13: पहला खिताब चूकने के बाद अय्यर बोले-IPL फाइनल में पहुंचना आसान नहीं, मुझे अपनी टीम पर गर्व है
हाईलाइट
  • IPL-13 के फाइनल मैच में दिल्ली को 5 विकेट से हराकर मुंबई ने रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम किया
  • हार के बाद दिल्ली के कप्तान अय्यर ने कहा-IPL फाइनल में पहुंचना आसान नहीं
  • मुझे अपनी टीम पर गर्व है

डिजिटल डेस्क, दुबई। दिल्ली कैपिटल्स 12 साल के बाद IPL के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने उसे 13वें सीजन के फाइनल में 5 विकेट से हरा उसके पहली बार IPL जीतने के सपने को तोड़ दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद निराश अय्यर ने कहा, IPL हमेशा आपको हैरान करता है। शायद सबसे मुश्किल लीग। मैं इस लीग में खेलकर बेहद खुश हूं। यह शानदार सफर रहा। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। फाइनल में पहुंचना आसान नहीं है। यह अच्छी उपलब्धि है, लेकिन IPL जीतते तो और ज्यादा अच्छा होता, एक कदम आगे होते।

अय्यर ने कहा कि टीम अगले सीजन मजबूती से वापसी करेगी। उन्होंने कहा, हम मजबूती से वापसी करेंगे और ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे। उन्होंने प्रशंसकों का शुक्रिया करते हुए कहा, मैं प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि आप लोगों ने पूरे सीजन हमारा साथ दिया उसके लिए शुक्रिया।

अय्यर ने कोच रिकी पोंटिंग की भी तारीफ की और कहा, मैंने कई बार कहा है कि मैंने जितने लोगों के साथ काम किया है उनमें से रिकी सर्वश्रेष्ठ हैं। वह मुझे खेलने की पूरी स्वतंत्रता देते हैं। मुझे उनके साथ रहना पसंद है। वह आत्मविश्वासी कोच हैं। वह जिस तरह से बैठकें करते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं वो लाजवाब है।

Created On :   11 Nov 2020 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story