भारतीय टीम ने देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई

Indian team congratulates countrymen on 73rd Independence Day
भारतीय टीम ने देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई
भारतीय टीम ने देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई
हाईलाइट
  • कोहली ने स्वतंत्रता दिवस को "हमारे देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक" बताया
  • बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया
  • जिसमें विराट कोहली
  • रोहित शर्मा
  • रविंद्र जडेजा
  • केदार जाधव और कोच रवि शास्त्री ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी

डिजिटल डेस्क, पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। भारत की टीम फिलहाल, वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है, जहां उसे अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव और कोच रवि शास्त्री ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। 

 

 

कोहली ने स्वतंत्रता दिवस को "हमारे देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक" बताया। जबकि जाधव ने भारतीय प्रशंसकों को मराठी में बधाई दी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। आखिरी वनडे में बुधवार को भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। दोनों टीमें अब 22 अगस्त से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी। 

Created On :   16 Aug 2019 9:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story