पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे जख्मी शेर, हार्दिक की जगह वेंकटेश अय्यर और कोहली की जगह ईशान को मिल सकता है मौका
- कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे
- नए कप्तान और कोच के साथ भारत करेगी एक नई शुरुआत
- हार्दिक के स्थान पर वेंकटेश अय्यर को मौका
डिजिटल डेस्क, जयपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी-20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जयपूर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा और इंडिया टीम के नये हेड कोच राहुल द्रविड़ की यहा पहली टी-20 सीरीज है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड की टीम को आज अपना पहला मैच खेलना है।
केन विलियमसन चोटिल हैं। ऐसे में टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। वहीं, टीम इंडिया भी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की नई जोड़ी के साथ आज अपना पहला मैच खेलेंगी। पूर्व टी-20 कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है। इसके अलावा ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे मे आज टीम इंडिया अपनी नई टीम के साथ मैदान मे उतरने वाली है।
रोहित–केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल काफी लंबे समय से टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते आ रहे है। इस टी-20 सीरीज में भी वे दोनों साथ में शुरूआत करते नजर आएगें। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों ने पहले विकेट के लिए 140, स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों पर 70 और नामीबिया के खिलाफ 86 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोनों से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
मिडिल ऑर्डर संभालेंगे सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत
टी-20 सीरीज के मिडिल ऑर्डर में नजर आएगें सूर्यकुमार यादव और रिषभ पंत वे पहले भी कई बार टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। ईशान पिछले काफी समय से बढ़िया लय में नजर आए हैं और इस मैच में उन्हें विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर आजमाया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
हार्दिक के स्थान पर वेंकटेश अय्यर को मौका
इंडियन टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया को स्थान पर वेंकटेश अय्यर को मौका मिल सकता है। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अय्यर ने वैसे तो ओपनिंग की थी, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए चुना गया है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार को एक और मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है, हालांकि यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज उनका साथ निभाते हुए दिखेंगे। वहीं, स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है।
Created On :   17 Nov 2021 6:02 PM IST