कीवियों को सात विकेट से मात देकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया

India VS New Zealand Live Match Updates
कीवियों को सात विकेट से मात देकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया
India VS New Zealand Live Match Updates कीवियों को सात विकेट से मात देकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड-153/6(20 ओवर)
  • प्लेयर ऑफ द मैच- हर्षल पटेल
  • भारत-155/3(17.2 ओवर)

डिजिटल डेस्क, रांची। 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (55 रन, 36 गेंद, 1 चौका, 5 छक्के) और केएल राहुल (65 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 80 गेंदों पर 117 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी एकमात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट 6 खोकर 153 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल ने 31-31 रन बनाए। भारत के लिए हर्षल पटेल ने दो तो वहीं दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। 

इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। 

राहुल ने जड़ा अर्धशतक (57 रन, 43 गेंद), मजबूत स्थिति में भारत, IND-79/0(10 ओवर)

भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 75 रन बनाने होंगे 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की अच्छी शुरुआत, IND-45/0(6 ओवर)

154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (10 रन, 10 रन) और केएल राहुल (32 रन, 26 गेंद) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। भारत को अब जीत के लिए 84 गेंदों पर 109 रन की आवश्यकता है।

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे किये 

भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 154 रन, NZ-153/6(20 ओवर)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट 6 खोकर 153 रन बनाए। इसका मतलब अब भारत को जीत के लिए निर्धारित 120 गेंदों पर 7.7 के रन-रेट से 154 रन बनाने होंगे। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल ने 31-31 रन बनाए। भारत के लिए हर्षल पटेल ने दो तो वहीं दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। 

भारतीय गेंदबाजों ने कराई वापसी, न्यूजीलैंड की पारी में आखरी 30 गेंद बाकी, NZ-125/3(15 ओवर)

एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही कीवी टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने लगाम कसी है। पिछले पांच ओवर में कीवी टीम एक विकेट खोकर 41 रन जोड़ने में कामयाब रही है। फिलहाल क्रीज पर टिम सेफर्ट (13 रन, 14 गेंद) और ग्लेंन फिलिप्स (25 रन, 16 गेंद) मौजूद है। न्यूजीलैंड ने इस दौरान डेरिल मिशेल (31 रन, 28 गेंद) का विकेट गवायां, जिन्हे हर्षल पटेल ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। हर्षल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये पहला विकेट है। 

मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम, NZ-84/2(10 ओवर)

रांची के पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की। टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। क्रीज पर फिलहाल डेरिल मिशेल (29 रन, 24 गेंद) और ग्लेंन फिलिप्स (1 रन, 2 गेंद) बने हुए है। इस दौरान टीम ने चैपमैन (21 रन, 17 गेंद) के रूप में विकेट गवायां, जिन्हे अक्षर पटेल ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। 

पॉवरप्ले में कीवी बल्लेबाजों की धमाकेदार शुरुआत, NZ-64/1(6 ओवर)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और शुरूआती 6 ओवरों में ही 64 रन ठोक डाले। टीम ने एकमात्र विकेट मार्टिन गुप्टिल (31 रन, 15 गेंद) के रूप में खोया, जिन्हे दीपक चाहर ने पंत के हाथों कैच कराया। फिलहाल, क्रीज पर डेरिल मिशेल (21 रन, 15 गेंद) और मार्क चैपमैन (11 रन, 6 गेंद) बने हुए है। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला

सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी रोहित एंड कंपनी, कुछ में टॉस

विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने उपविजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर नए कोच और नए कप्तान की अगुवाई में जीत के साथ एक नए अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। भारतीय टीम ने पहले मैच में पांच विकेट से जीत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। अगर आज भी भारतीय टीम कीवी टीम को मात दे देती है तो, वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।  

जयपुर में चमके थे रोहित और सूर्यकुमार यादव 

पहले मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत की जीत की नीव राखी थी। सूर्या ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए  42 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली थी, और विराट कोहली की इस मैच में कमी नहीं खेलने दी थी। वहीं रोहित शर्मा ने भी अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 रन का योगदान दिया था। 

अनुभवी जोड़ी भी फॉर्म में नजर आई 

अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी आलोचना झेल रहे भुवनेश्वर कुमार पिछले मुकाबले में अपने रंग में नजर आए थे, उन्होंने मैच की तीसरी ही एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर डेरिल मिशेल को क्लीन बोल्ड किया था, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने मैच में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम को एक ही ओवर में दो झटके देकर, उनकी कोशिश नाकाम कर दी। अश्विन ने मैच में 23 रन वहीं भुवी ने 24 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए थे। 
 

Created On :   19 Nov 2021 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story