IND vs NZ 5th T-20: भारत का 5-0 से सीरीज पर कब्जा, आखिरी मैच 7 रनों से जीता

India vs New Zealand 5th T20 Live India vs New Zealand Live Score ind vs nz 5th t20 live score rohit sharma Virat Kohli
IND vs NZ 5th T-20: भारत का 5-0 से सीरीज पर कब्जा, आखिरी मैच 7 रनों से जीता
IND vs NZ 5th T-20: भारत का 5-0 से सीरीज पर कब्जा, आखिरी मैच 7 रनों से जीता
हाईलाइट
  • 5-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
  • भारत ने 7 रनों से जीता माउंट मौंगानुई T-20 मैच

डिजिटल डेस्क, माउंट मौंगानुई भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की T-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया 5-0 से टी-20 सीरीज जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार छठवां मैच हार गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। 

रोहित शर्मा ने 60 और लोकेश राहुल ने 45 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 33 और मनीष पांडेय ने 11 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट कुगलिन ने 2 विकेट लिए। रोहित 41 गेंद की पारी खेलने के बाद चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। रोहित और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे 5 रन बनाकर कुगलिन की गेंद पर आउट हुए।

संजू सैमसन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुगलिन की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच लिया। सैमसन वापसी के बाद लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप हुए। वे चौथे टी-20 में 8 रन ही बना सके थे। उससे पहले जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 6 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड टीम रॉस टेलर (53) और टिम सेफर्ट (50) के अर्धशतकों के बावजूद 156 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार 5 फरवरी से होगी।
 

बुमराह मैन ऑफ द मैच, राहुल मैन ऑफ द सीरीज
आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर जबर्दस्त वापसी का बेजोड़ नमूना पेश करके जीत की तरफ बढ़ रहे न्यूजीलैंड को सात रनों से हार का स्वाद चखाया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने बहुत घातक गेंदबाजी की और सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।जसप्रीत बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए "मैन ऑफ द मैच" और सबसे ज्यादा 224 रन बनाने वाले केएल राहुल को "मैन ऑफ द सीरीज" चुना गया।

सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले कप्तान बने विराट
इस सीरीज को जीतने के साथ ही विराट कोहली ने अपने नाम एक ओर कीर्तिमान हासिल कर लिया है। विराट सबसे ज्यादा 10 द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस (9 सीरीज) को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन ने 7, वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी ने 6 और महेंद्र सिंह धोनी ने 5 द्विपक्षीय सीरीज जीते थे।

टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टेलर-शिफर्ट ने मिलकर शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बनाए। दुबे टी-20 में भारत की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लाउडरहिल, अमेरिका में 32 रन दिए थे। बता दें कि शिवम के ओवर की धुलाई करने वाले रॉस टेलर का यह 100वां टी-20 था। वे 53 रन पर आउट हुए। जबकि टिम शिफर्ट 50 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए। 

तीन फॉर्मेट: 5-0 से जीत हासिल करने वाली पहली टीम

  • टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध इंग्लैंड (1921)
  • वनडे इंटरनेशनल: वेस्टइंडीज विरुद्ध भारत (1983)
  • T20 इंटरनेशनल: भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड (2020)

 

स्कोरकार्ड: भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल (कै. सेंटनर बो. बेनेट) 45 33 4 2
संजू सैमसन (कै. सेंटनर बो. कुगलिन) 02 05 0 0
रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट 60 41 3 3
श्रेयस अय्यर नाबाद 33 31 1 2
शिवम दुबे (कै. ब्रूस बो. कुगलिन) 05 06 1 0
मनीष पांडे नाबाद 11 04 1 1


रन: 163/3, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 7.

विकेट पतन: 8/1, 96/2, 148/3.

गेंदबाजी: टिम साउथी: 4-0-52-0, स्कॉट कुगलिन: 4-0-25-2, हामिश बेनेट: 4-0-21-1, ईश सोढ़ी: 4-0-28-0, मिशेल सेंटनर: 4-0-36-0.

स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मार्टिन गुप्टिल (एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह) 2 6 0 0
कॉलिन मुनरो (बोल्ड बो. सुंदर) 15 6 2 1
टिम शिफर्ट (कै. सैमसन बो. सैनी) 50 30 5 3
टॉम ब्रूस रनआउट (सैमसन/राहुल) 0 3 0 0
रॉस टेलर (कै. राहुल बो. सैनी) 53 47 5 2
डेरेल मिशेल (बोल्ड बो. बुमराह) 2 4 0 0
मिशेल सेंटनर (कै. पांडे बो. ठाकुर) 6 7 0 0
स्कॉट कुगलिन (कै. सुंदर बो. ठाकुर) 0 1 0 0
टिम साउथी (बोल्ड बो. बुमराह) 6 5 1 0
ईश सोढ़ी नाबाद 16 10 0 2
हामिश बेनेट नाबाद 1 2 0 0

रन: 156/9, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 5.

विकेट पतन: 7/1, 17/2, 17/3, 116/4, 119/5, 131/6, 132/7, 133/8, 141/9.

गेंदबाजी: वॉशिंगटन सुंदर: 3-0-20-1, जसप्रीत बुमराह: 4-1-12-3, नवदीप सैनी: 4-0-23-2, शार्दुल ठाकुर: 4-0-38-2, युजवेंद्र चहल: 4-0-28-1, शिवम दुबे: 1-0-34-0.

 

 

 

 

Created On :   2 Feb 2020 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story