INDvsNZ 1st test Day-3: भारत ने दूसरी पारी में 144 रन पर गंवाए 4 विकेट, न्यूजीलैंड से अब भी 39 रन पीछे

India vs New Zealand 1st Test Live Score Updates
INDvsNZ 1st test Day-3: भारत ने दूसरी पारी में 144 रन पर गंवाए 4 विकेट, न्यूजीलैंड से अब भी 39 रन पीछे
INDvsNZ 1st test Day-3: भारत ने दूसरी पारी में 144 रन पर गंवाए 4 विकेट, न्यूजीलैंड से अब भी 39 रन पीछे
हाईलाइट
  • ईशांत शर्मा ने टेस्ट करियर में 11वीं बार पांच विकेट चटकाए
  • न्यूजीलैंड की पहली पारी में विलियम्सन ने 89
  • टेलर ने और जैमिसन ने 44-44 रन की पारी खेली
  • भारत की पहली पारी 165 रन पर सिमट गई
  • रहाणे ने 46
  • अग्रवाल ने 34
  • शमी ने 21 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में रविवार को 4 विकेट पर 144 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने तीसरे दिन ही 348 का बड़ा स्कोर बनाया। इस लिहाज से भारतीय टीम अब भी कीवी टीम से 39 रन पीछे है। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए।

बोल्ट ने पृथ्वी शॉ को 14, चेतेश्वर पुजारा को 11 और विराट कोहली को 19 रन पर आउट किया। पहले विकेट के लिए पृथ्वी को टॉम लाथम ने कैच आउट किया। जबकि पुजारा बोल्ट की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। कोहली का कैच विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने लिया। एक अन्य विकेट टिम साउदी ने लिया। उन्होंने अपनी गेंद पर मयंक को वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।

न्यूजीलैंड की पहली पारी
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में कीवी टीम ने 5 पर 216 रन से आगे खेलना शुरू किया था। मैच शुरू होते ही दिन की पहली ही गेंद पर जस्प्रीत बुमराह ने बीजे वाटलिंग को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को छठवीं सफलता दिलाई। वाटलिंग ने 14 रन बनाए। इसके बाद टिम साउदी 6 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे। काइल जैमिसन ने 44 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 छक्के लगाए। जैमिसन को अश्विन ने पवैलियन भेजा। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (43 रन) को भी अश्विन ने पंत के हाथों कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड की पारी ईशांत शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट का विकेट लेकर की। बोल्ट ने अंतिम विकेट के लिए पटेल के साथ 36 रन की साझेदारी की।

मैच में इशांत ने ही भारतीय टीम को शुरुआती 3 सफलता दिलाईं। उन्होंने पहले टॉम लाथम (11 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। फिर ब्लेंडल को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद टेलर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद पर विलियम्सन को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की थी।रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया। स्लिप में उनका कैच विराट कोहली ने लिया।

कोहली 250 कैच लेने वाले चौथे भारतीय
विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 250 कैच पूरे हो गए हैं। निकोल्स का कैच लेते ही कोहली इस रिकॉर्ड तक पहुंच गए। बतौर फील्डर वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय हैं। राहुल द्रविड़ (335) पहले, अजहरुद्दीन (261) दूसरे और सचिन तेंदुलकर (256) तीसरे पर हैं।

भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए
मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 46, मयंक अग्रवाल 34, मोहम्मद शमी 21 और ऋषभ पंत 19 रन ही बना सके। वहीं, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और अपना पहला मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने 4-4 विकेट हासिल किए। रहाणे ने अपनी 138 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। शमी ने इशांत के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की थी।

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन बारिश से बाधित मैच में 55 ओवर का खेल ही हो सका था। मयंक अग्रवाल 34, पृथ्वी शॉ 16, चेतेश्वर पुजारा 11, विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हुए थे।

स्कोरकार्ड: भारत पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
पृथ्वी शॉ बोल्ड बो. साउदी 16 18 2 0
मयंक अग्रवाल कै. जैमिसन बो. बोल्ट 34 84 5 0
चेतेश्वर पुजारा कै. वाटलिंग बो. जैमिसन 11 42 1 0
विराट कोहली कै. रॉस टेलर बो. साउदी 2 7 0 0
अजिंक्य रहाणे कै. वाटलिंग बो. साउदी 46 138 5 0
हनुमा विहारी कै. वाटलिंग बो. जैमिसन 7 20 1 0
ऋषभ पंत रनआउट (एजाज पटेल) 19 53 1 1
रविचंद्रन अश्विन बोल्ड बो. साउदी 0 1 0 0
इशांत शर्मा कै. वाटलिंग बो. जैमिसन 5 23 0 0
मोहम्मद शमी कै. टॉम ब्लेंडल बो. साउदी 21 20 3 0
जसप्रीत बुमराह नाबाद 0 3 0 0

रन: 165 ऑलआउट, ओवर: 68.1, एक्स्ट्रा: 4.

विकेट पतन: 16/1, 35/2, 40/3, 88/4, 101/5, 132/6, 132/7, 143/8, 165/9, 165/10.

गेंदबाजी: टिम साउदी: 20.1-5-49-4, ट्रेंट बोल्ट: 18-2-57-1, कॉलिन डी ग्रैंडहोम: 11-5-12-0, काइल जैमिसन: 16-3-39-4, एजाज पटेल: 3-2-7-0.

स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
टॉम लाथम कै. पंत बो. इशांत 11 30 0 0
टॉम ब्लेंडल बोल्ड बो. इशांत 30 80 4 0
केन विलियम्सन कै. जडेजा बो. शमी 89 153 11 0
रॉस टेलर कै. पुजारा बो. इशांत 44 71 6 1
हेनरी निकोल्स कै. कोहली बो. अश्विन 17 62 0 0
बीजे वाटलिंग कै. पंत बो. बुमराह 14 30 1 0
कॉलिन डी ग्रैंडहोम कै. पंत बो. अश्विन 43 74 5 0
टिम साउदी कै. शमी बो. इशांत 6 13 1 0
काइल जैमिसन कै. हनुमा बो. अश्विन 44 45 1 4
एजाज पटेल नाबाद 4 20 1 0
ट्रेंट बोल्ट कै. पंत बो. इशांत 38 24 5 1

रन: 348 ऑलआउट, ओवर: 100.2, एक्स्ट्रा: 8.

विकेट पतन: 26/1, 73/2, 166/3, 185/4, 207/5, 216/6, 225/7, 296/8, 310/9, 348/10.

गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह: 26-5-88-1, इशांत शर्मा: 22.2-6-68-5, मोहम्मद शमी: 23-2-91-1, रविचंद्रन अश्विन: 29-1-99-3.

दोनों टीमें:

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइली जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

Created On :   21 Feb 2020 6:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story