IndVsBan U-19 World Cup Final: बांग्लादेश ने 177 रन पर समेटी टीम इंडिया की पारी
- ICC अंडर-19 विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज
- बांग्लादेश पर भारत का पलड़ा भारी
- भारत-बांग्लादेश के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
डिजिटल डेस्क, पोश्चफेस्ट्रूम। भारत-बांग्लादेश के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्वकप (ICC U-19 World Cup) का फाइनल मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका में पोश्चफेस्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।
लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत
आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने 7 वीं बार अपनी जगह पक्की की है। वहीं बांग्लादेश का अंडर 19 वर्ल्ड कप का यह पहला फाइनल होगा। इससे पहले बांग्लादेश टीम कभी इस टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंची है। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच हुए हैं। भारत ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश सिर्फ 1 बार जीत हासिल कर पाई है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं। 2 मैच बारिश की कारण रद्द हो गए थे।
वेदर फोरकास्ट
रविवार को पोचटेफस्ट्रम का मौसम ठीक नहीं रहेगा। स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9-11 के बीच बारिश और तूफान आने की संभावना है। अच्छी बात यह है कि, अगले 36-48 घंटे में मौसम के बेहतर होने का अनुमान है। मैच के दौरान पोचटेफस्ट्रम में तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
पिच रिपोर्ट
सेनवेस पार्क की नई पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। पिछले तीन मैचों में हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यहां रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ, लेकिन यह दबाव वाले मैच थे। टॉस जीत कर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। टीम अच्छा स्कोर बनाना चाहेगी। जैसा क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
प्लेइंग इलेवन:
भारत: यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई और आकाश सिंह
बांग्लादेश: परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन और अभिषेक
Created On :   9 Feb 2020 6:40 AM GMT