ICC U-19 World Cup Final: प्रियम ने कहा, जीत के बाद बांग्लादेश का बर्ताव बेहद गंदा

Ind vs Ban, ICC U-19 World Cup Final: Priyam Garg terms Bangladeshs post-match reaction as dirty
ICC U-19 World Cup Final: प्रियम ने कहा, जीत के बाद बांग्लादेश का बर्ताव बेहद गंदा
ICC U-19 World Cup Final: प्रियम ने कहा, जीत के बाद बांग्लादेश का बर्ताव बेहद गंदा
हाईलाइट
  • प्रियम गर्ग ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों के व्यवहार को बेहद गंदा बताया
  • बांग्लादेश ने रविवार को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच में तीन विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका)। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने विश्व कप फाइनल के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों के व्यवहार को बेहद गंदा बताया है। बांग्लादेश ने रविवार को यहां सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।

इस जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अनुचित व्यवहार किया और भारतीय खिलाड़ियों पर अनुचित टिप्पणी भी की। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, हम सहज थे। हम जानते हैं कि यह गेम का हिस्सा है। कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं, लेकिन उनका बर्ताव (रिएक्शन) बहुत गंदा था। मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन कोई बात नहीं।

इस बीच, बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने कहा है कि वह अपनी टीम के व्यवहार लिए माफी मांगना चाहते हैं। उन्होंने कहा, जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। अकबर ने कहा, मुझे पूरी तरह से नहीं पता कि क्या हुआ और न ही मैं पूछ रहा था कि क्या चल रहा है। लेकिन आप जानते हैं फाइनल में भावनाएं बाहर आ ही जाते हैं। कई बार खिलाड़ी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाते। एक युवा होने के नाते, ऐसा नहीं होना चाहिए था। किसी भी स्थिति में, हमें विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। हमें खेल के प्रति सम्मान रखना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा, क्रिकेट को जैंटलमैन गेम के नाम से जाना जाता है और इसलिए मैं आखिर में कहना चाहता हूं कि मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगता हूं।

Created On :   10 Feb 2020 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story