Under 19 world cup: भारत-बांग्लादेश के बीच फाइनल आज, टीम इंडिया की नजर 5वीं बार खिताब जीतने पर
- ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबला कल भारत और बांग्लादेश के बीच सेनवेस पार्क में खेला जाएगा
- मैच का प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से होगा
- टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा
डिजिटल डेस्क। ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मुकाबला कल (रविवार को) भारत और बांग्लादेश के बीच पोश्चफेस्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से होगा, टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम 7वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। वहीं बांग्लादेश का अंडर 19 वर्ल्ड कप का यह पहला फाइनल होगा। इससे पहले बांग्लादेश टीम कभी इस टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंची है। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं बांग्लादेश टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। टीम इंडिया चार बार अंडर 19 वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है। मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। अब भारतीय टीम प्रियम गर्ग की कप्तानी में 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच हुए हैं। भारत ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश सिर्फ 1 बार जीत हासिल कर पाई है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं। 2 मैच बारिश की कारण रद्द हो गए थे।
वेदर फोरकास्ट
रविवार को पोचटेफस्ट्रम का मौसम ठीक नहीं रहेगा। स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9-11 के बीच बारिश और तूफान आने की संभावना है। अच्छी बात यह है कि, अगले 36-48 घंटे में मौसम के बेहतर होने का अनुमान है। मैच के दौरान पोचटेफस्ट्रम में तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
पिच रिपोर्ट
सेनवेस पार्क की नई पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। पिछले तीन मैचों में हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यहां रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ, लेकिन यह दबाव वाले मैच थे। टॉस जीत कर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। टीम अच्छा स्कोर बनाना चाहेगी। जैसा क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
परवेज हुसैन इमोन, तनजिद हसन, महमुदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, अकबर अली (कप्तान और विकेटकीपर), शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शॉरीफुल इस्लाम, तनजिम हसन शाकिब, हसन मुराद।
Created On :   8 Feb 2020 2:19 PM IST