क्रिकेट: ब्रैड हॉग ने कहा, सिर्फ ये भारतीय बल्लेबाज T-20 में जड़ सकता है दोहरा शतक
- ब्रैड हॉग ने कहा
- रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं
- जो टी-20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं
- रोहित का टी-20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 118 रन का है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने सोमवार को कहा कि, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं। हॉग ने सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए एक ट्वीट में यह बात कही। हॉग ने ट्वीट किया, रोहित शर्मा वर्तमान में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझे लगता है कि, टी-20 में दोहरा शतक लगाने के लिए सक्षम हैं। उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है और ऑल टाइमिंग और मैदान के चारों ओर छक्के लगाने वाले क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं।
Rohit Sharma at presently is the only player I think capable of it. Good strike rate, all timing, and plays cricketing shots finding six options all around the ground. https://t.co/WmHatsrJpO
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 15, 2020
रोहित ने सितंबर 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी 20 डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 94 टी 20 खेले हैं और 32.37 के औसत और 137.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 2,331 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 118 रन का है। बता दें कि टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली 82 मैचों में 2794 रन के साथ उनसे आगे हैं।
टी-20 में फिंच का है सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन बनाकर दोहरा शतक लगाने से चुके थे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग के 2013 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी, जो की ओवरऑल टी-20 में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर है।
यह खबर भी पढ़ें - वर्ल्ड रिकॉर्ड: 8 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था शतकों का शतक
रोहित के नाम वनडे में 3 दोहरे शतक
रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 264 रनों का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने वनडे में एक से अधिक बार दोहरा शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 3 दोहरे शतक लगाए हैं। रोहित ने अब तक 206 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.39 की औसत और 87.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,010 रन बनाए हैं।
Created On :   16 March 2020 5:00 PM IST