इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पहली बार इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां वो दो टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हीटर नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा। इंग्लैंड की महिला टीम 14 और 15 अक्टूबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद वह इसी स्टेडियम में 18, 20 और 22 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान ने कहा कि वनडे सीरीज पाकिस्तान की महिला टीम को उनके महिला विश्व कप 2022 की तैयारियों को परखने का मौका देगा, क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना है।
Created On :   7 Jan 2021 7:05 PM GMT