क्रिकेट: इयान बेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, बोले-दुर्भाग्य से मेरा समय अब आ गया है

Englands batsman Ian Bell retired from professional cricket at the end of domestic season
क्रिकेट: इयान बेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, बोले-दुर्भाग्य से मेरा समय अब आ गया है
क्रिकेट: इयान बेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, बोले-दुर्भाग्य से मेरा समय अब आ गया है
हाईलाइट
  • इयान बेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया
  • बेल ने यह घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से एक इमोशनल लेटर शेयर कर की है

डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इयान बेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बेल ने घरेलू सत्र 2020 के आखिर में संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से की है। बेल ने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशल क्रिकेट में 2004 में डेब्यू किया था। वह पांच बार एशेज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे हैं। 

दुर्भाग्य से मेरा समय अब आ गया है: बेल
बेल ने ट्वीट कर लिखा, बेहद दुखी मन से लेकिन गर्व के साथ मैं प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। यह सच है जब वे कहते हैं कि, क्या तुम जानते हो सही समय कब है? दुर्भाग्य से मेरा समय अब आ गया है। खेल के लिए मेरी भूख और उमंग अब है जिसे मैं प्यार करता हूँ, लेकिन मेरा शरीर इन मांगों को पूरा नहीं करता जो मैं अपेक्षा करता हूँ। इस पोस्ट में बेल ने एक इमोशनल लेटर भी शेयर किया है। 

बेल ने 2015 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था
38 साल के बेल ने 2015 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तब उन्होंने यह फैसला टेस्ट मैच पर फोकस करने के लिए लिया था। वह 2012 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य भी थे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बेल चौथे नंबर पर हैं। 

बेल ने आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2015 में खेला था
घरेलू क्रिकेट में बेल वॉरविकशायर की तरफ से खेलते हैं। बेल ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2015 में खेला था। इसके बाद से ही बेल घरेलू क्रिकेट ही खेल रहे थे। 16 साल के अपने क्रिकेट करियर में बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं। वहीं 118 टेस्ट मैच में 22 शतक भी बेल के नाम दर्ज हैं। 

Created On :   6 Sept 2020 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story