ENG VS IRE: दूसरा वनडे मैच आज, इंग्लैंड के जोए डेनले चोट के कारण सीरीज से बाहर

ENG VS IRE: दूसरा वनडे मैच आज, इंग्लैंड के जोए डेनले चोट के कारण सीरीज से बाहर

डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर बढ़त हासिल की है। अब इंग्लैंड दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं आयरलैंड की नजर मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। 

जोए डेनले चोट के कारण सीरीज से बाहर
मैच से पहले इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर यह है कि, उनके बल्लेबाज जोए डेनले पीठ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। डेनले के स्थान पर 14 सदस्यीय टीम में अब लियाम लिविंगस्टोन को जगह मिली है। लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और अगर वह सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों में अंतिम-11 में चुने जाते हैं तो वह वनडे डेब्यू करेंगे।

बता दें कि, इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह वनडे सीरीज भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत खेली जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ही इस टूर्नामेंट को लॉन्च किया है। कोरोनावायरस महामारी के कारण इस सीरीज के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। 

हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 11 वनडे मैच खेल गए हैं। इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं, जबकि आयरलैंड को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। वहीं 1 मैच का बेनतीजा रहा। वहीं, दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 3 मैच हुए हैं और तीनों ही बार जीत मेजबान टीम को मिली है।

इंग्लैंड टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।

आयरलैंड टीम
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।

Created On :   1 Aug 2020 9:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story