क्रिकेट: टीमों को चार्टर्ड फ्लाइट्स में लाओ, कोरोना टेस्ट कराओ; पर T-20 वर्ल्ड कप करवाओ: ब्रैड हॉग

Brad Hogg Said, Use charter planes to bring players for T20 World Cup in Australia
क्रिकेट: टीमों को चार्टर्ड फ्लाइट्स में लाओ, कोरोना टेस्ट कराओ; पर T-20 वर्ल्ड कप करवाओ: ब्रैड हॉग
क्रिकेट: टीमों को चार्टर्ड फ्लाइट्स में लाओ, कोरोना टेस्ट कराओ; पर T-20 वर्ल्ड कप करवाओ: ब्रैड हॉग

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। कोरोनावायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने टूर्नामेंट को आयोजित कराने का एक उपाय सुझाया है, जिसे अगर मान लिया जाता है तो इसे सही समय पर कराया जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में 6 महीने के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि, टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं हो पाएगा।

हॉग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, अगर वर्ल्ड कप नहीं हो पाता है तो करोड़ों फैंस को दुख होगा, इसलिए बेहतर होगा कि इसे कम से कम खाली स्टेडियम में ही कराने के प्रबंध किए जाएं।

हॉग ने कहा, हमें टी 20 वर्ल्ड कप को तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराना होगा। काफी सारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय तौर पर लॉकडाउन में हैं और वो बाहर जाकर ट्रेनिंग करने में सक्षम नहीं हैं। हमें इन सभी को ऑस्ट्रेलिया में एक या आधे महीने पहले लेकर आना होगा।

हॉग ने कहा, इस समय कोई भी व्यवसायिक उड़ान नहीं हो रही तो हमें चार्टर्ड फ्लाइट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। वे सभी खिलाड़ी जो भी इस चार्टर में बैठेंगे उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जाए और अगर वे सभी टेस्ट में पास हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया लेकर आया जाएगा।

हॉग ने साथ ही कहा, जब वे ऑस्ट्रेलिया में आते हैं तो उन सभी को 2 हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रखा जाए और इसके बाद दोबारा से उनका टेस्ट कराया जाए। एक बार जब सभी पास हो जाते हैं तो फिर ट्रेनिंग कर सकते हैं और टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। इससे पहले, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा था कि, खाली स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।

Created On :   15 April 2020 11:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story