इन चार अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, चेन्नई के इस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजीज लुटाएंगी करोड़ो  

Big bid may be imposed on these four uncapped Indian players, franchisees will spend crores on this Chennai player
इन चार अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, चेन्नई के इस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजीज लुटाएंगी करोड़ो  
आईपीएल मिनी ऑक्शन इन चार अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, चेन्नई के इस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजीज लुटाएंगी करोड़ो  
हाईलाइट
  • जगदीशन ने इस साल घरेलू क्रिकेट में रनों और शतकों की झड़ी लगा दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुक्रवार को कोच्ची में होने वाली है। सभी टीमें इस मिनी ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को मजबूत करना चाहेगी। लेकिन इस मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नजरें रहने वाली है। सभी टीमें युवा और होनहार भारतीय प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। आइए जानते हैं कौन से युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी इस मिनी ऑक्शन में करोड़ों रुपयों में बिक सकते हैं- 

नारायण जगदीशन- पीछले चार सालों से आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहने वाले जगदीशन को टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है। इन चार सालों में जगदीशन ने महज 7 आईपीएल मुकाबले खेले जिनमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन साल 2022 में जगदीशन का बल्ला आग उगल रहा है। जगदीशन ने इस साल घरेलू क्रिकेट में रनों और शतकों की झड़ी लगा दी है। सभी आईपीएल टीमें जगदीशन को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। 

World record! Tamil Nadu's N Jagadeesan surpasses Rohit Sharma with  historic 277-run knock in Vijay Hazare Trophy

शिवम मावी- साल 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को भी उनकी टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है। अब तक 30 आईपीएल मैचों में 32 विकेट चटका चुके मावी पर भी कई टीमें दाव लगा सकती हैं। पीछले सीजन मावी को उनकी टीम ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस मिनी ऑक्शन में भी मावी करोड़ों रुपये में बिक सकते हैं। 

IPL Auction 2022: कभी बैट खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, Shivam Mavi पैदल जाते  थे क्रिकेट एकेडमी

दिनेश बना- अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिनेश बना भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बना ने पीछले आईपीएल सीजन ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन में बना करोड़ों में बिक सकते हैं। बना लोअर मीडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने के साथ विकेटकीपिंग के भी ऑप्शन हैं। टीमें इस भारतीय विकेटकीपर पर करोड़ों रुपये खर्च सकती हैं। 

சிஎஸ்கே வில் இணைந்த குட்டி தோனி.. பயிற்சியில் கலக்கும் U-19 வீரர்.. அந்த  சிக்சர் நியாபகம் இருக்கா? | IPL 2022- India U19 star Dinesh Bana Joins CSK  Practice session - myKhel Tamil

शम्स मुलानी- मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शम्स साल 2021 में दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। साल 2022 में उनकी गेंदों ने कई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उन्होंने पीछले रणजी सीजन में 45 विकेट जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 16 विकेट चटकाए थे। टीमें शम्स मुलानी पर अच्छे पैसे खर्च कर सकती हैं। 

मुलानी ओमान दौरे पर मुंबई का नेतृत्व करेंगे

Created On :   21 Dec 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story