Ashes 2019: बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई ऐतिहासिक जीत, क्रिकेट दिग्गजों ने ट्वीट कर किया सलाम
- इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया
- पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी मिली
- बेन स्टोक्स ने 11 चौके और आठ छक्के लगाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशेज 2019 के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा कर शानदार जीत अपने नाम की। इस मैच में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 219 गेंदों की पारी में 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से 135 रन की नाबाद अविस्मरणीय शतकीय पारी खेलते हुए एक विकेट से एतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी दिला दी। इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले स्टोक्स को "प्लेयर ऑफ द मैच" का पुरस्कार मिला।
स्टोक्स के इस शानदार प्रदर्शन पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिखा, ‘बेन स्टोक्स को भी ये अंदाजा नहीं होगा कि उन्होंने क्या कर दिया है! इसी के साथ सोशल मीडिया पर क्रिकेट दिग्गज ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, नासिर हुसैन, केविन पीटरसन ने स्टोक्स को सलाम किया। इसके अलावा स्टोक्स के फैंस ने भी मजेदार ट्वीट किए हैं।
Not sure he can quite believe what he’s just done? @benstokes38 #Ashes pic.twitter.com/R5Yi1Oi4Ri
— Stuart Broad (@StuartBroad8) August 25, 2019
This match showed how Test cricket can be the toughest and most entertaining format in cricket. @benstokes38 keeps getting better and better. An innings that people will talk about for a long time. #Ashes #ENGvAUS pic.twitter.com/7bvem6H2AL
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 25, 2019
रिकॉर्ड्स की झड़ी
आपको बता दें कि एक समय में इंग्लैंड ने 286 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे और टीम अपने लक्ष्य से अभी भी काफी दूर थी। ऐसे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जैक लीच के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए विजयी साझेदारी की और इंग्लैंड ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
करियर का आठवां शतक
पहली पारी में मात्र 67 रन पर आउट होने वाली इंग्लैंड की टीम ने पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 362 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच में बेन स्टोक्स ने अपने करियर का आठवां शतक लगाया। बेन स्टोक्स ने शुरुआती 2 रन बनाने के लिए 61 गेंदें खेलीं और फिर 152 गेंदों पर जब उन्होंने 50 रन पूरे किए। इसके बाद स्टोक्स ने 199 गेंदों में शतक पूरा किया।
76 रन की साझेदारी
बता दें कि बेन स्टोक्स और जैक लीच के बीच 10वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई, जो टेस्ट मैच की चौथी पारी में दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इससे पहले उसने 1922-23 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 1907-08 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 1902 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज की थी।
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के प्रदर्शन पर क्रिकेट दिग्गजों के साथ फैंस ने ट्वीट कर यूं किया सलाम:-
What a remarkable Test Match. One of the best test 100s you will see. Brilliant stuff from @benstokes38 Gritty contribution from Leach. Congratulations @ECB_cricket #Ashes #ENGAUS
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 25, 2019
Hi, my name is Ben, Ben Stokes!
— Kevin Pietersen (@KP24) August 25, 2019
Greatest knock of all time .... Must be .... @benstokes38 .... I LOVE YOU ....#Ashes
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 25, 2019
You cannot do that Ben Stokes .....
— Nasser Hussain (@nassercricket) August 25, 2019
AN INCREDIBLE MOMENT!!
— England Cricket (@englandcricket) August 25, 2019
AN ABSOLUTE WARRIOR!!
WHAT A MAN @benstokes38!!
Scorecard/Videos: https://t.co/yK4bf7wbfc#Ashes pic.twitter.com/o95fdZd31O
Created On :   26 Aug 2019 10:47 AM IST