भारतीय क्रिकेट: टी-20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय टीम के धाकड़ फिनिशर ने लिया संन्यास, सालों से चल रहा था टीम से बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय टीम के धाकड़ फिनिशर ने लिया संन्यास, सालों से चल रहा था टीम से बाहर
  • केदार जाधव ने लिया क्रिकेट से संन्यास
  • कई सालों तक खेले भारत के लिए वनडे
  • अब 39 साल की उम्र में लिया रिटारयमेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम में इन दिनों संन्यास का दौर चल रहा है। पिछले दिनों दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केदार जाधव ने भी क्रिकेट के सभी प्रारुपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। केदार जाधव ने 39 साल की उम्र में सोमवार (3 जून) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास की जानकारी दी। जाधव कई सालों तक भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन साल 2020 के बाद वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके। जबकि आईपीएल में भी पिछले कुछ सीजन वह अंदर-बाहर रहे हैं।

जाधव ने क्रिकेट को कहा अलविदा

केदार जाधव ने सोमवार को दोपहर तीन बजे अपने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट कर संन्यास का एलान किया। जाधव ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। तीन बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर माना जाए।"

कई सालों तक खेले वनडे क्रिकेट

महाराष्ट्र से आने वाले केदार जाधव ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट खेला। जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया है। उन्होंने कुल 73 वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व किया। जहां उन्होंने 42.09 की शानदार औसत और 101.60 की स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले। इसके अलावा उन्होंने अपनी यूनिक बॉलिंग एक्शन का जादू दिखाते हुए 27 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा। हालांकि, वह टी-20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर सके। जाधव 9 टी-20 मैचों में 20.33 की औसत से केवल 122 रन ही बना सके।

Created On :   3 Jun 2024 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story