RR vs KKR Updates: बारिश के भेंट चढ़ा सीजन का आखिरी लीग मुकाबला, टॉप-2 में नहीं क्वालिफाई कर सकी राजस्थान रॉयल्स

बारिश के भेंट चढ़ा सीजन का आखिरी लीग मुकाबला, टॉप-2 में नहीं क्वालिफाई कर सकी राजस्थान रॉयल्स
  • दोनों टीमों के बीच सीजन का आखिरी लीग मैच
  • जीत के साथ टॉप-2 में जाना चाहेगी राजस्थान
  • टॉप पर बने रहेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सुपर संडे के दिन सीजन के 70वें और आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लंबे इंतजार के बाद 7-7 ओवर्स के मैच के लिए टॉस हुआ। लेकिन टॉस के तुरंत बाद बारिश ने दोबारा से खलल डाल दिया। अंत में मैच ऑफिशियल्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया। इसके साथ ही इस सीजन की टॉप-4 टीमें तय हो गई। जहां पहले नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स, दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद, तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स और चौथे नंबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रही।

कोलकाता और हैदराबाद के बीच पहला क्वालिफायर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले से ही बतौर टेबल टॉपर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी थी। इसलिए इस रद्द मुकाबले का टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कोलकाता ने 14 लीग मुकाबलों के बाद 20 प्वॉइंट्स के साथ पहली टीम के रूप में प्लेऑफ में जगह बनाई। अब सीजन के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी।

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला

पिछले चार मुकाबले हार चुकी राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच बेहद अहम था। लगभग डेढ़ महीने टेबल टॉपर रहने बावजूद राजस्थान की टीम लीग राउंड्स खत्म होने के बाद टॉप-2 में फिनिश नहीं कर सकी। राजस्थान 14 मुकाबलों में 17 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में तीसरे नंबर की टीम के रूप में पहुंची है। इसलिए अब राजस्थान रॉयल्स की टीम को बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।

Live Updates

  • 19 May 2024 11:04 PM IST

    बारिश के भेंट चढ़ा सीजन का आखिरी लीग मैच

    साढ़े तीन घंटे के इंतजार के बाद मुकाबले में टॉस हुआ। लेकिन टॉस के तुंरत बाद बारिश दोबारा से शुरू हो गई। थोड़ी देर इंतजार के बाद अंत में मैच ऑफिशियल्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया। सीजन के इस आखिरी लीग मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट्स शेयर करने पड़े।

  • 19 May 2024 10:43 PM IST

    बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी

    लगभग साढ़े तीन घंटे की बारिश के बाद इस मुकाबले में टॉस हो सका। लेकिन टॉस के तुरंत बाद दोबारा से बारिश शुरू हो गई है। अब अगले 10 मिनट में अगर मैच नहीं शुरू होता है, तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। अब से अगर 10 मिनट बाद मुकाबले शुरू होता है, तो 5-5 ओवर्स का मैच होगा। 

  • 19 May 2024 10:40 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर।

    कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

  • 19 May 2024 10:37 PM IST

    बारिश की वजह से 7-7 ओवर्स का होगा मुकाबला

    लगभग साढ़े तीन घंटे की बरसात के बाद आखिरकार यह मुकाबला शुरू होने वाला है। हालांकि, बारिश की वजह से ओवर्स में भारी कटौती हुई है। अब यह मुकाबला 7-7 ओवर्स का होगा। जहां दोनों टीमों को 2-2 ओवर्स का पावरप्ले मिलेगा। जबकि तीन गेंदबाज 2-2 ओवर और एक गेंदबाद 1 ओवर डाल सकेगा।

Created On :   19 May 2024 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story