MI vs KKR Updates: 12 साल बाद वानखेड़े के मैदान पर जीती कोलकाता, मुंबई इंडियंस को 24 रनों से दी करारी शिकस्त
- अपना ग्यारहवां मैच खेल रही है मुंबई इंडियंस
- अपना दसवां मैच खेल रही है नाइट राइडर्स
- कोलकाता पर भारी पड़ी है मुंबई इंडियंस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने साल 2012 के बाद पहली बार वानखेड़े के मैदान पर कोई मुकाबला जीता। कोलकाता की इस जीत में वेंकटेश अय्यर (70 रन) और मिचेल स्टार्क (4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही कोलकाता की टीम इस सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर बड़ा कदम बढ़ाया। जबकि सीजन में अपनी आठवीं हार के साथ मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
वेंकटेश अय्यर ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम के टॉप चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसमें फिल सॉल्ट (5 रन), अंगकृष रघुवंशी (13 रन), श्रेयस अय्यर (6 रन) और सुनील नारायण (8 रन) का विकेट शामिल था। जबकि पावरप्ले के बाद रिंकू सिंह (9 रन) भी सस्ते में आउट लौट गए। आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद वेंकटेश अय्यर और इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे की जोड़ी ने 83 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर कोलकाता की मुकाबले में वापसी कराई। हालांकि, मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में एक बार फिर से वापसी करते हुए एक के बाद एक कोलकाता के निचले क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा दिया। वेंकटेश अय्यर (70 रन) और मनीष पांडे (43 रन) की शानदार पारियों के बावजूद कोलकाता की पूरी टीम 169 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई की ओर से बुमराह और तुषारा ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए।
मिचेल स्टार्क के सामने मुंबई के बल्लेबाज फेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी खराब रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम के टॉप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसमें ईशान किशन (13 रन), नमन धीर (11 रन) और रोहित शर्मा (11 रन) का विकेट शामिल था। जबकि पावरप्ले के बाद तिलक वर्मा (4 रन), नेहल वढेरा (6 रन) और हार्दिक पांड्या (1 रन) भी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, इस बीच सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे छोर को संभाले रखा। लेकिन शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद सूर्यकुमार यादव (56 रन) भी पवेलियन लौट गए। जबकि अंत में मिचेल स्टार्क ने टिम डेविड (24 रन) सहित लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट कर मुंबई इंडियंस की पारी समेट दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम अंत में 145 रनों पर ढेर हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 3 May 2024 7:12 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
Created On :   3 May 2024 7:02 PM IST