MI vs KKR Updates: 12 साल बाद वानखेड़े के मैदान पर जीती कोलकाता, मुंबई इंडियंस को 24 रनों से दी करारी शिकस्त
- अपना ग्यारहवां मैच खेल रही है मुंबई इंडियंस
- अपना दसवां मैच खेल रही है नाइट राइडर्स
- कोलकाता पर भारी पड़ी है मुंबई इंडियंस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने साल 2012 के बाद पहली बार वानखेड़े के मैदान पर कोई मुकाबला जीता। कोलकाता की इस जीत में वेंकटेश अय्यर (70 रन) और मिचेल स्टार्क (4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही कोलकाता की टीम इस सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर बड़ा कदम बढ़ाया। जबकि सीजन में अपनी आठवीं हार के साथ मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
वेंकटेश अय्यर ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम के टॉप चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसमें फिल सॉल्ट (5 रन), अंगकृष रघुवंशी (13 रन), श्रेयस अय्यर (6 रन) और सुनील नारायण (8 रन) का विकेट शामिल था। जबकि पावरप्ले के बाद रिंकू सिंह (9 रन) भी सस्ते में आउट लौट गए। आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद वेंकटेश अय्यर और इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे की जोड़ी ने 83 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर कोलकाता की मुकाबले में वापसी कराई। हालांकि, मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में एक बार फिर से वापसी करते हुए एक के बाद एक कोलकाता के निचले क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा दिया। वेंकटेश अय्यर (70 रन) और मनीष पांडे (43 रन) की शानदार पारियों के बावजूद कोलकाता की पूरी टीम 169 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई की ओर से बुमराह और तुषारा ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए।
मिचेल स्टार्क के सामने मुंबई के बल्लेबाज फेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी खराब रही। पावरप्ले के अंदर ही टीम के टॉप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसमें ईशान किशन (13 रन), नमन धीर (11 रन) और रोहित शर्मा (11 रन) का विकेट शामिल था। जबकि पावरप्ले के बाद तिलक वर्मा (4 रन), नेहल वढेरा (6 रन) और हार्दिक पांड्या (1 रन) भी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, इस बीच सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे छोर को संभाले रखा। लेकिन शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद सूर्यकुमार यादव (56 रन) भी पवेलियन लौट गए। जबकि अंत में मिचेल स्टार्क ने टिम डेविड (24 रन) सहित लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट कर मुंबई इंडियंस की पारी समेट दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम अंत में 145 रनों पर ढेर हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 3 May 2024 9:12 PM IST
बुमराह ने रमनदीप और स्टार्क को भेजा पवेलियन
कप्तान हार्दिक पांड्या के बाद अगला ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए पहले रमनदीप सिंह और फिर मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजकर कोलकाता नाइट राइडर्स को दोहरा झटका दिया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 18 ओवर के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन है।
- 3 May 2024 9:03 PM IST
हार्दिक पांड्या ने मनीष और रसल को भेजा पवेलियन
पारी के 17वें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक छक्का खाने के बाद सेट बल्लेबाज मनीष पांडे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसल भी एक छक्का लगाने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 17 ओवर के बाद सात विकेट के नुकसान पर 153 रन है।
- 3 May 2024 8:56 PM IST
वेंकटेश अय्यर ने लगाया शानदार अर्धशतक
पावरप्ले के अंदर ही चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन है।
- 3 May 2024 8:46 PM IST
वेंकटेश और मनीष ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
टॉप पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद वेंकटेश अय्यर और इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे ने टीम की पारी संभालते हुए 38 गेंदों में छठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने पारी के 13वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 109 रन है।
- 3 May 2024 8:09 PM IST
पीयूष चावला की फिरकी में फंसे रिंकू सिंह
पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए पीयूष चावला ने अपनी पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 60 रन है।
- 3 May 2024 8:06 PM IST
पावरप्ले में टॉप चार बल्लेबाज लौटे पवेलियन
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों ने नई गेंद का फायदा उठाते हुए पावरप्ले ओवरों में कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जहां नुवान तुषारा ने सॉल्ट, रघुवंशी और श्रेयस को आउट किया। जबकि हार्दिक पांड्या ने खतरनाक सुनील नारायण को आउट कर कोलकाता की कमर तोड़ दी। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 57 रन है।
- 3 May 2024 8:00 PM IST
हार्दिक पांड्या ने सुनील नारायण को किया क्लीन बोल्ड
तीन अहम बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बावजूद सुनील नारायण ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया। लेकिन अगली ही गेंद पर पांड्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 51 रन है। - 3 May 2024 7:51 PM IST
नुवान तुषारा ने रघुवंशी और श्रेयस को भेजा पवेलियन
अपने पहले ओवर में इनफॉर्म फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजने वाले नुवान तुषारा ने दूसरे ओवर में छक्का खाने के बाद अंगकृष रघुवंशी को 13 रन के निजी स्कोर पर और चौका खाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर को 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 28 रन है।
- 3 May 2024 7:42 PM IST
नुवान तुषारा ने फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन
पारी के पहले ही ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के इनफॉर्म बल्लेबाज फिल सॉल्ट सस्ते में पवेलियन लौट गए। फिल सॉल्ट को तुवान तुषारा ने 5 रन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 14 रन है।
- 3 May 2024 7:13 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड।
Created On :   3 May 2024 7:02 PM IST