LSG vs KKR Updates: नारायण के बाद चक्रवर्ती और हर्षित का कमाल, कोलकाता ने लखनऊ को 98 रनों से दी करारी शिकस्त

नारायण के बाद चक्रवर्ती और हर्षित का कमाल, कोलकाता ने लखनऊ को 98 रनों से दी करारी शिकस्त
  • अपना 11वां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
  • सात मैच जीत चुकी है नाइट राइडर्स
  • छह मैच जीत चुकी है सुपर जायंट्स

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा अंदाज में 98 रनों से मात दी। कोलकाता की इस जीत में सुनील नारायण (81 रन और 2 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने इस सीजन अपनी आठवीं जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाते हुए प्लेऑफ के लिए अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया। जबकि लखनऊ की टीम को इस सीजन अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी।

सुनील नारायण ने खेली धमाकेदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन एक तूफानी शुरुआत के बाद फिल सॉल्ट (32 रन) पवेलियन लौट गए। हालांकि, सुनील नारायण ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के साथ 79 रनों की तूफानी साझेदारी निभाई। एक तूफानी पारी के बाद सुनील नारायण (81 रन) पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसमें अंगकृष रघुवंशी (32 रन), आंद्रे रसल (12 रन), रिंकू सिंह (16 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (23 रन) का विकेट शामिल था। हालांकि, अंतिम ओवरों में रमनदीप सिंह (नाबाद 25 रन) की तूफानी फिनिश की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 235 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

हर्षित-चक्रवर्ती ने की शानदार गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी (9 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन पावरप्ले के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में कप्तान केएल राहुल (25 रन) पवेलियन लौट गए। उनके पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। एक के बाद एक दीपक हुड्डा (5 रन), मार्कस स्टोइनिस (36 रन), निकोलस पूरन (10 रन), आयुष बडोनी (15 रन), एश्टन टर्नर (16 रन) और क्रुणाल पांड्या (5 रन) पवेलियन लौट गए। सभी बल्लेबाजों के फेल होने के बाद युद्धवीर सिंह (7 रन) और रवि बिश्नोई (2 रन) भी सस्ते में चलते बने। अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.1 ओवरों में महज 137 रनों पर ढेर हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन और सुनील नारायण ने दो विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 5 May 2024 9:57 PM IST

    मिचेल स्टार्क ने अर्शिन कुलकर्णी को भेजा पवेलियन

    अपने पहले मैच में गोल्डन डक पर आउट होने वाले युवा बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने इस मुकाबले में दो शानदार शॉर्ट्स लगाए। लेकिन मिचेल स्टार्क की पेस के सामने यह युवा खिलाड़ी बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में गेंद हवा में मार बैठे। जिसके बाद रमनदीप सिंह ने एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है।

  • 5 May 2024 9:28 PM IST

    रमनदीप सिंह ने कोलकाता को दिलाई तूफानी फिनिश

    अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक के बाद एक अपने कई बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन रमनदीप सिंह ने महज 6 गेंदों में 25 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को शानदार फिनिश दिलाई। इसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 235 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया।

  • 5 May 2024 9:15 PM IST

    नवीन उल हक ने रिंकू सिंह को भेजा पवेलियन

    इस सीजन उतने खास फॉर्म में नहीं चल रहे रिंकू सिंह इस मुकाबले में भी कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। नवीन उल हक ने रिंकू सिंह को 16 रन के निजी स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन है।

  • 5 May 2024 9:02 PM IST

    युद्धवीर सिंह ने अंगकृष रघुवंशी को भेजा पवेलियन

    इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने सेट बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को 32 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 178 रन है।

  • 5 May 2024 8:54 PM IST

    नवीन उल हक ने आंद्रे रसल को भेजा पवेलियन

    अपने पहले स्पेल में फिल सॉल्ट का बड़ा विकेट लेने वाले नवीन उल हक ने कमबैक स्पेल में भी धारदार गेंदबाजी करते हुए खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आंद्रे रसल 12 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में गौतम को कैच थमा बैठे। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 171 रन है।

  • 5 May 2024 8:37 PM IST

    रवि बिश्नोई की फिरकी में फंसे सुनील नारायण

    अर्धशतक के बाद तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे सुनील नारायण अपने दूसरे आईपीएल शतक से पहले 39 गेंदों में 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रवि बिश्नोई ने एक छक्का खाने के बाद वापसी करते हुए नारायण को देवदत्त पाड्डिकल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 12 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 140 रन है।

  • 5 May 2024 8:23 PM IST

    सुनील नारायण ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक

    इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण इस मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही उन्होंने टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 110 रन है।

  • 5 May 2024 7:58 PM IST

    नवीन उल हक ने फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन

    अपने पहले ओवर में 19 रन लुटाने वाले नवीन उल हक ने अगले ओवर में शानदार वापसी करते हुए खतरनाक फिल सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सॉल्ट 14 गेंदों में 32 रन बनाकर नवीन की स्लोअर बॉल पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 68 रन है।

  • 5 May 2024 7:53 PM IST

    नारायण और सॉल्ट ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

    सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने अपनी धमाकेदार शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए महज 22 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 57 रन है।

  • 5 May 2024 7:48 PM IST

    सॉल्ट और नारायण ने दिलाई शानदार शुरुआत

    फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की ओपनिंग जोड़ी ने इस मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती तीन ओवरों में 37 रन बना दिए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 37 रन है।

Created On :   5 May 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story