CSK vs RR Updates: सिमरजीत सिंह की धारदार गेंदबाजी, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी, लो-स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई की एकतरफा जीत

सिमरजीत सिंह की धारदार गेंदबाजी, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी, लो-स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई की एकतरफा जीत
  • अपना 13वां मैच खेल रही है चेन्नई
  • अपना 12वां मैच खेल रही है राजस्थान
  • दोनों टीमों में प्लेऑफ में जाने की की जंग

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सुपर संडे के दिन सीजन के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में 10 गेंदें शेष रहते पांच विकटों से जीत हासिल की। चेन्नई की इस जीत में युवा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (3 विकेट) के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 42 रन) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही चेन्नई की टीम ने इस सीजन अपनी सातवीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया। जबकि प्लेऑफ की कगार पर बैठी राजस्थान रॉयल्स को अपना लगातार तीसरा मुकाबला गंवाना पड़ा।

सिमरजीत और देशपांडे की शानदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल (24 रन) और जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन पावरप्ले के बाद युवा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने एक के बाद एक ओवरों में दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी ने मिडिल ओवर्स में अच्छी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन सिमरजीत सिंह ने अपने कमबैक स्पेल में संजू सैमसन (15 रन) की धीमी पारी को खत्म किया। हालांकि, रियान पराग (नाबाद 47 रन) ने अपनी पारी बरकरार रखते हुए ध्रुव जुरेल (28 रन) के साथ भी एक अच्छी पार्टनरशिप निभाई। लेकिन तुषार देशपांडे ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार नहीं करने दिया। अंत में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 141 रनों का टोटल हासिल किया। चेन्नई की ओर से सिमरजीत सिंह ने तीन और तुषार देशपांडे ने दो विकेट चटकाए।

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने एक छोटी-सी तूफानी साझेदारी निभाई। लेकिन तूफानी पारी के बाद रचिन रवींद्र (27 रन) पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेरिल मिचेल ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन डेरिल मिचेल (22 रन) भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि मोईन अली (10 रन) भी एक धीमी पारी के बाद चलते बने। इसके दोहरे झटके के बाद शिवम दुबे (18 रन) ने एक छोटी-सी तूफानी पारी खेली। लेकिन आर अश्विन ने उन्हें अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि रवींद्र जडेजा (5 रन) ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड नियम के तहत बॉल की लाइन में आने पर आउट हो गए। लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 42 रन) ने इम्पैक्ट प्लेयर समीर रिजवी (नाबाद 15 रन) के साथ एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर 10 गेंदें शेष रहते टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। राजस्थान की ओर से आर अश्विन ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

Live Updates

  • 12 May 2024 1:44 PM

    पांच विकटों से चेन्नई सुपर किंग्स की एकतरफा जीत

    पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बावजूद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 42 रन) ने एक छोर से संभाले रखा। जबकि अंत में इम्पैक्ट प्लेयर समीर रिजवी (नाबाद 15 रन) ने एक छोटी-सी तूफानी पारी खलते हुए 10 गेंदें शेष रहते अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। इसके साथ ही चेन्नई की टीम ने इस सीजन अपनी सातवीं जीत दर्ज की।

  • 12 May 2024 1:26 PM

    ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के शिकार हुए रवींद्र जडेजा

    शिवम दुबे के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा 7 गेंदों में महज 5 रन बनाकर ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। वह संजू सैमसन के थ्रो पर विकेट के सामने आ  गए थे। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 121 रन है।

  • 12 May 2024 1:10 PM

    अश्विन ने खतरनाक शिवम दुबे को भेजा पवेलियन

    मोईन अली के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन को तीन गेंदों में एक छ्क्का और दो चौके लगाए। लेकिन अश्विन ने शानदार वापसी करते हुए शिवम को 18 रन के निजी स्कोर पर रियान पराग के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 107 रन है।

  • 12 May 2024 1:00 PM

    नांद्रे बर्गर ने मोईन अली को भेजा पवेलियन

    डेरिल मिचेल के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली एक धीमी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। नांद्रे बर्गर ने मोईन अली को 10 रन के निजी स्कोर पर आवेश खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन है।

  • 12 May 2024 12:41 PM

    युजी चहल की फिरकी में फंसे डेरिल मिचेल

    तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेरिल मिचेल ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। लेकिन युजी चहल ने अपने पहले ही ओवर में मिचेल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 67 रन है।

  • 12 May 2024 12:27 PM

    चेन्नई का स्कोर पावरप्ले में पचास रनों के पार पहुंचा

    रचिन रवींद्र से मिली तूफानी शुरुआत को डेरिल मिचेल ने भी आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 56 रन है।

  • 12 May 2024 12:19 PM

    आर अश्विन की फिरकी में फंसे रचिन रवींद्र

    तेज गेंदबाजों के सामने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। लेकिन आर अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में रचिन को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर 27 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 34 रन है।

  • 12 May 2024 12:13 PM

    रचिन और ऋतुराज ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत

    रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती तीन ओवरों में 28 रन बना दिए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 28 रन है।

  • 12 May 2024 11:44 AM

    चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी

    दिन के इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को निर्धारित 20 ओवरों  में 141 रनों पर रोक दिया। राजस्थान की ओर से रियान पराग ने सर्वाधिक 47 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि चेन्नई की ओर से सिमरजीत सिंह ने तीन और तुषार देशपांडे ने दो विकेट हासिल किए।

  • 12 May 2024 11:42 AM

    तुषार देशपांडे ने जुरेल और शुभम को भेजा पवेलियन

    नई गेंद के साथ धारदार गेंदबाजी करने वाले तुषार देशपांडे ने पुरानी गेंद से अपने आखिरी ओवर में एक के बाद एक ध्रुव जुरेल (28 रन) और शुभम दुबे (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर राजस्थान रॉयल्स को दोहरा झटका दिया। हालांकि, रियान पराग ने एक गगनचुंबी छक्का लगाक टीम के स्कोर को 140 रनों के पार पहुंचाया।

Created On :   12 May 2024 9:31 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story