CSK vs GT Live Updates: शिवम दुबे और रचिन रवींद्र के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, एकतरफा मुकाबले में 63 रनों से जीती चेन्नई सुपर किंग्स
- अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं दोनों टीमें
- अपना दूसरा मुकाबला खेल रही हैं दोनों टीमें
- शुभमन गिल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का सातवां मुकाबला आज खेला गया। जहां पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थीं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 63 रनों से मात दी। इसके साथ ही सुपर किंग्स की टीम ने इस नए सीजन में अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। चेन्नई की इस धमाकेदार जीत में शिवम दुबे (51 रन) और रचिन रवींद्र (46 रन) ने अहम भूमिका निभाई।
सभी बल्लेबाजों ने की ताड़तोड़ बल्लेबाज
मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। रचिन रवींद्र (46 रन) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (46 रन) की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज अपने अर्धशतक से पहले पवेलियन लौट गए। लेकिन शिवम दुबे (51 रन) ने पहली ही गेंद से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया। जबकि अंतिम ओवरों में मिचेल (24 रन), रिजवी (14 रन) और जडेजा (7 रन) ने भी छोटी-छोटी ताबड़तोड़ पारियां खेली। सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
चेन्नई के सभी गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। दीपक चाहर ने पावरप्ले के अंदर ही एक के बाद एक शुभमन गिल (8 रन) और ऋद्धिमान साहा (21 रन) को पवेलियन भेज दिया। जबकि विजय शंकर (12 रन) भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन (37 रन) और डेविड मिलर (21 रन) के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। लेकिन तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना ने दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर गुजरात को मुकाबले से बाहर कर दिया। जबकि अंतिम ओवरों में मुस्ताफिजुर रहमान ने राशिद खान (1 रन) और राहुल तेवतिया (6 रन) को पवेलियन भेजा। अंत में गुजरात की टीम आठ विकेट गवांकर महज 143 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Created On :   26 March 2024 7:02 PM IST