CSK vs GT Live Updates: शिवम दुबे और रचिन रवींद्र के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम, एकतरफा मुकाबले में 63 रनों से जीती चेन्नई सुपर किंग्स
- अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं दोनों टीमें
- अपना दूसरा मुकाबला खेल रही हैं दोनों टीमें
- शुभमन गिल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का सातवां मुकाबला आज खेला गया। जहां पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थीं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 63 रनों से मात दी। इसके साथ ही सुपर किंग्स की टीम ने इस नए सीजन में अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। चेन्नई की इस धमाकेदार जीत में शिवम दुबे (51 रन) और रचिन रवींद्र (46 रन) ने अहम भूमिका निभाई।
सभी बल्लेबाजों ने की ताड़तोड़ बल्लेबाज
मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। रचिन रवींद्र (46 रन) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (46 रन) की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज अपने अर्धशतक से पहले पवेलियन लौट गए। लेकिन शिवम दुबे (51 रन) ने पहली ही गेंद से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया। जबकि अंतिम ओवरों में मिचेल (24 रन), रिजवी (14 रन) और जडेजा (7 रन) ने भी छोटी-छोटी ताबड़तोड़ पारियां खेली। सभी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
चेन्नई के सभी गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। दीपक चाहर ने पावरप्ले के अंदर ही एक के बाद एक शुभमन गिल (8 रन) और ऋद्धिमान साहा (21 रन) को पवेलियन भेज दिया। जबकि विजय शंकर (12 रन) भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन (37 रन) और डेविड मिलर (21 रन) के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। लेकिन तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना ने दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर गुजरात को मुकाबले से बाहर कर दिया। जबकि अंतिम ओवरों में मुस्ताफिजुर रहमान ने राशिद खान (1 रन) और राहुल तेवतिया (6 रन) को पवेलियन भेजा। अंत में गुजरात की टीम आठ विकेट गवांकर महज 143 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 26 March 2024 8:50 PM IST
सुपर किंग्स का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के पवेलियन लौटने के बावजूद शिवम दुबे ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखी। पारी के 15वें ओवर में दुबे ने स्पेंसर जॉनसन को एक छक्का और एक चौका लगाकर सुपर किंग्स के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन है।
- 26 March 2024 8:44 PM IST
कप्तान ऋतुराज अच्छी पारी खेल लौटे पवेलियन
पारी के पहले ओवर में जीवनदान मिलने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेलते हुए सुपर किंग्स के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन अपने अर्धशतक से पहले स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर एक पुल शॉर्ट खेलने की कोशिश में ऋतुराज 46 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर साहा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 128 रन है।
- 26 March 2024 8:29 PM IST
रहाणे के रुप में चेन्नई को लगा दूसरा झटका
रचिन रवींद्र के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ सके। रहाणे को 11 रन के निजी स्कोर पर साई किशोर ने ऋद्धिमान साहा के हाथों स्टंप आउट कराया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने अपनी पहली दो गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 119 रन है।
- 26 March 2024 8:22 PM IST
सुपर किंग्स का स्कोर सौ रनों के पार
रचिन रवींद्र के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रन बनाने का जिम्मा संभाला। ऋतुराज ने रहाणे के साथ मिलकर आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए पारी के दसवें ओवर में सुपर किंग्स के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 104 रन है।
- 26 March 2024 8:04 PM IST
तूफानी पारी खेल पवेलियन लौटे रचिन रवींद्र
पावरप्ले के आखिरी ओवर में राशिद खान को एक शानदार चौका लगाने के बाद रचिन रवींद्र अपने पहले आईपीएल अर्धशतक से पहले दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्टंप आउट हो गए। रचिन ने महज 20 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत सुपर किंग्स ने पावरप्ले के छह ओवरों में महज एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना दिए।
- 26 March 2024 7:59 PM IST
ऋतुराज-रचिन ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
शुरुआती तीन ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले रचिन रवींद्र ने अगले दो ओवरों में भी अपना यह अंदाज बरकरार रखा। उनकी इस आक्रमक बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने महज पांचवें ओवर में पचास का आंकड़ा पार लिया। इसके साथ ही रचिन और ऋतुराज ने अपनी पहली अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 58 रन है।
- 26 March 2024 7:48 PM IST
रचिन ने सीएसके को दिलाई तूफानी शुरुआत
पारी के पहले ओवर बेहद किफायती जाने के बाद रचिन रवींद्र ने अगले दो ओवरों में उमेश यादव और अजमतुल्लाह उमरजई की जमकर कुटाई की। इस दौरान रचिन ने उमेश को एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद उमरजई को भी दो शानदार चौके लगाए। उनकी तूफानी शुरुआत की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महज तीन ओवरों में बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाए हैं।
- 26 March 2024 7:44 PM IST
कप्तान ऋतुराज को मिला बड़ा जीवनदान
इस मुकाबले के पहले ओवर में युवा गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार स्विंग बॉलिंग का नजारा दिखाया। जहां उन्होंने ओवर की शुरुआती पांच गेंदों में महज दो रन दिए। जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर एक शानदार आउट स्विंग पर विपक्षी कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का एज निकाला। लेकिन स्लिप में खड़े साई किशोर ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। यह कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को एक बड़ा जीवनदान है।
- 26 March 2024 7:15 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
चेन्नई सुपर किंग्स: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर।
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, बीआर शरथ, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार।
- 26 March 2024 7:07 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (सी), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   26 March 2024 7:02 PM IST