India Vs Zimbabwe 2nd T20: भारत के घायल शेरों ने उड़ाए जिम्बाब्वे के परखच्चे, 100 रनों से जीता दूसरा टी-20
- भारत ने दूसरा टी-20 मैच
- सीरीज में की 1-1 की बराबरी
- शतक मारने वाले अभिषेक शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पहले मैच में हार झेलने वाली भारत की यंग ब्रिगेड ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के शानदार शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के 77 रनों के बदौलत 234 रन बनाए। ये किसी भी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम महज 134 रन बनाकर आउट हो गई। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ यह भारत की सबसे ज्यादा रन के अंतर से जीत थी। इससे पहले 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने जिम्बाब्वे 71 रन से हराया था। भारत की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान और मुकेश कुमार 3-3 विकेट लिए। वहीं रवि बिश्नोई को 2 विकेट मिले। जिम्बाब्वे की ओर से ओपनर वेसले मधेवेरे ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। उन्होंने 43 रनों की पारी खेली।
For his maiden in his second T20I, Abhishek Sharma receives the Player of the Match #TeamIndia win by 100 runs and level the series 1️⃣ - 1️⃣Scorecard ▶️ https://t.co/yO8XjNqmgW#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/b72Y9LaAiq
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
अपने डेब्यू मैच में बिना खाता खोले आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने 47 बॉल पर सेंचुरी जड़ दी। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में किसी भी भारतीय का पहला शतक है। अभिषेक ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के मारे। उन्होंने मैच में ऋतुराज गायकवाड के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप की।उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा। अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा रिंकू सिंह ने महज 22 बॉल पर 48 रन की पारी खेली।
इस जीत के साथ ही पहले टी-20 में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली।सीरीज का अगला टी-20 10 जुलाई को खेला जाएगा।
Created On :   7 July 2024 9:47 PM IST