IND vs PAK Updates: ऋषभ पंत के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिखाया कमाल, लो-स्कोरिंग महामुकाबले में 6 रनों से जीती भारतीय टीम
- टी-20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार भारत-पाक का महामुकाबला
- इस मेगा इवेंट में भारत ने पाकिस्तान को छह बार दी मात
- अब तक केवल एक बार मिली है पाकिस्तानी टीम को जीत
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में क्रिकेट का सबसे बड़े मुकाबला आज खेला गया। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट रायवलरी में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थीं। न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली गई क्रिकेट वर्ल्ड की इस सबसे बड़ी रायवलरी में भारतीय टीम ने एक बार फिर बाजी मारी। इस लो-स्कोरिंग महामुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रनों से पाकिस्तान को करारी मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखा। यह इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर आठ मैचों में सातवीं जीत है। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में ऋषभ पंत (42 रन) के बाद जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि पाकिस्तानी टीम के लिए नसीम शाह (3 विकेट) और हारिस रऊफ (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी बेकार गई।
मुश्किल परिस्थितियों में ऋषभ पंत ने खेली शानदार पारी
इस महामुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। विराट कोहली (4 रन) और रोहित शर्मा (13 रन) की अनुभवी ओपनिंग जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई। इस दोहरे झटके के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन अक्षर पटेल (20 रन) सेट होने के बाद बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। हालांकि, ऋषभ पंत ने अपनी पारी जारी रखते हुए सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन सूर्यकुमार यादव (7 रन) भी बिना बड़ी पारी खेले आउट हो गए। जबकि शिवम दुबे (3 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। इस दोहरे झटके के बाद सेट बल्लेबाज ऋषभ पंत (42 रन) भी आउट हो गए। जबकि रवींद्र जडेजा (0 रन) पहली ही गेंद पर चलते बने। सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह के साथ एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन हार्दिक पांड्या (7 रन) के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम की पारी 19 ओवरों में ही महज 119 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट और मोहम्मद आमिर ने दो विकेट हासिल किए।
जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती चार ओवरों में अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन कप्तान बाबर आजम (13 रन) सेट होने के बाद सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, मोहम्मद रिजवान ने युवा बल्लेबाज उस्मान खान के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाकर पाकिस्तानी टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन उस्मान खान (13 रन) भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि फखर जमान (13 रन) भी कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलने के बाद चलते बने। इस दोहरे झटके के बाद सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (31 रन) आउट हो गए। उनके आउट होते ही मुकाबले का रूख बदल गया। इसके बाद शादाब खान (4 रन) और इफ्तिखार अहमद (5 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दौरान इमाद वसीम (15 रन) कुछ समय तक मैदान पर टिके जरूर रहे। लेकिन उनकी धीमी पारी पाकिस्तानी टीम के कोई काम नहीं आई। अंत में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर महज 113 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट हासिल किए।
Created On :   9 Jun 2024 6:31 PM IST