IND vs PAK Updates: ऋषभ पंत के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिखाया कमाल, लो-स्कोरिंग महामुकाबले में 6 रनों से जीती भारतीय टीम

ऋषभ पंत के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिखाया कमाल, लो-स्कोरिंग महामुकाबले में 6 रनों से जीती भारतीय टीम
  • टी-20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार भारत-पाक का महामुकाबला
  • इस मेगा इवेंट में भारत ने पाकिस्तान को छह बार दी मात
  • अब तक केवल एक बार मिली है पाकिस्तानी टीम को जीत

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में क्रिकेट का सबसे बड़े मुकाबला आज खेला गया। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट रायवलरी में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थीं। न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली गई क्रिकेट वर्ल्ड की इस सबसे बड़ी रायवलरी में भारतीय टीम ने एक बार फिर बाजी मारी। इस लो-स्कोरिंग महामुकाबले में भारतीय टीम ने 6 रनों से पाकिस्तान को करारी मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखा। यह इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर आठ मैचों में सातवीं जीत है। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत में ऋषभ पंत (42 रन) के बाद जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि पाकिस्तानी टीम के लिए नसीम शाह (3 विकेट) और हारिस रऊफ (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी बेकार गई।

मुश्किल परिस्थितियों में ऋषभ पंत ने खेली शानदार पारी

इस महामुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। विराट कोहली (4 रन) और रोहित शर्मा (13 रन) की अनुभवी ओपनिंग जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई। इस दोहरे झटके के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन अक्षर पटेल (20 रन) सेट होने के बाद बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। हालांकि, ऋषभ पंत ने अपनी पारी जारी रखते हुए सूर्यकुमार यादव के साथ शानदार साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन सूर्यकुमार यादव (7 रन) भी बिना बड़ी पारी खेले आउट हो गए। जबकि शिवम दुबे (3 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। इस दोहरे झटके के बाद सेट बल्लेबाज ऋषभ पंत (42 रन) भी आउट हो गए। जबकि रवींद्र जडेजा (0 रन) पहली ही गेंद पर चलते बने। सभी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह के साथ एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन हार्दिक पांड्या (7 रन) के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम की पारी 19 ओवरों में ही महज 119 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट और मोहम्मद आमिर ने दो विकेट हासिल किए।

जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती चार ओवरों में अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन कप्तान बाबर आजम (13 रन) सेट होने के बाद सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, मोहम्मद रिजवान ने युवा बल्लेबाज उस्मान खान के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाकर पाकिस्तानी टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन उस्मान खान (13 रन) भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि फखर जमान (13 रन) भी कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलने के बाद चलते बने। इस दोहरे झटके के बाद सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (31 रन) आउट हो गए। उनके आउट होते ही मुकाबले का रूख बदल गया। इसके बाद शादाब खान (4 रन) और इफ्तिखार अहमद (5 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दौरान इमाद वसीम (15 रन) कुछ समय तक मैदान पर टिके जरूर रहे। लेकिन उनकी धीमी पारी पाकिस्तानी टीम के कोई काम नहीं आई। अंत में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर महज 113 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 9 Jun 2024 7:33 PM IST

    पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मुकाबले में मिली हार

    भारतीय टीम से विपरीत पाकिस्तानी टीम के लिए इस मेगा इवेंट की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मुकाबले में मेजबान यूएसए के हाथों सुपर ओवर तक गए एक रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले बुरी तरह से फेल साबित हुई थी।

  • 9 Jun 2024 7:30 PM IST

    भारतीय टीम ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत

    भारतीय टीम ने इस मेगा इवेंट की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है। अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को एकतरफा अंदाज में सात विकटों से मात दी थी। इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों सहित कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने अहम भूमिका निभाई थी।

  • 9 Jun 2024 7:18 PM IST

    न्यूयॉर्क के नसाउ में शुरू हुई बारिश

    भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले न्यूयॉर्क के नसाउ में बारिश शुरू हो गई है। टॉस से ठीक 15 मिनट पहले बारिश ने खलल डाल दिया है। बारिश को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टॉस में देरी होगी। फिलहाल नसाउ मैदान की पिच को कवर कर दिया गया है।

  • 9 Jun 2024 7:14 PM IST

    बारिश की वजह से हो सकती है टॉस में देरी

    भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबले में साढ़े सात बजे टॉस होना है। लेकिन वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, टॉस के वक्त बारिश हो सकती है। इसलिए महामुकाबले की टॉस में देरी हो सकती है। हालांकि, बहुत अधिक देर तक बारिश की आशंका नहीं है। 

  • 9 Jun 2024 7:10 PM IST

    महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की पॉसिबल प्लेइंग-11

    पाकिस्तानी टीम की पॉसिबल प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस राउस।

  • 9 Jun 2024 7:07 PM IST

    महामुकाबले के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11

    भारतीय टीम की पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

  • 9 Jun 2024 7:00 PM IST

    पिछली टक्कर में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत

    आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर साल 2022 में हुई थी। जहां ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में विराट कोहली (नाबाद 82 रन) ने एक अविश्वनीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को चार विकटों से रोमांचक जीत दिलाई थी। 

  • 9 Jun 2024 6:55 PM IST

    हमेशा से पाकिस्तान पर भारी पड़ा है भारत

    आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले आठ संस्करणों में भारत और पाकिस्तान के बीच सात महामुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में बढ़त बनाते हुए छह मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि पाकिस्तानी टीम को महज एक जीत नसीब हुई है। यह जीत उसे साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी।

  • 9 Jun 2024 6:44 PM IST

    इस मेगा इवेंट में आठवीं बार आमने-सामने भारत-पाक

    साल 2007 में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के महासंग्राम में भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल सात बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस बार टूर्नामेंट के नौवें संस्करण में भारत-पाकिस्तान की रायवलरी का नया चैप्टर जुड़ने जा रहा है। जहां टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमें आठवीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। 

  • 9 Jun 2024 6:35 PM IST

    कुछ देर में शुरू होगा भारत-पाक महामुकाबला

    वेस्ट इंडीज और अमेरिका के मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह महासंग्राम रात आठ बजे से न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले का टॉस साढ़े सात बजे होगा।

Created On :   9 Jun 2024 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story