आईपीएल 2024: मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और फैंस को लेकर कही यह बात
- कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले हार्दिक पांड्या
- टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर कही यह बात
- फैंस के रिएक्शन पर भी बोले कप्तान हार्दिक पांड्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। आगामी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का ओपनिंग एनकाउंटर खेला जाएगा। इस नए आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ उतरने वाली है। इससे पहले रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी मिलने के बाद पहली बार हार्दिक पांड्या ने खुलकर बात की है। इस बीच उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और फैंस को लेकर भी बयान दिया है।
रोहित शर्मा को लेकर बोले हार्दिक
आगामी आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा के टीम में होते हुए मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा, "सबसे पहले यह कोई अलग नहीं होने जा रहा है क्योंकि अगर मुझे किसी भी मदद की जरूरत होगी तो रोहित वहां मौजूद रहेंगे। साथ ही वह भारतीय टीम के कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में जो हासिल किया है। अब मैं उसे आगे बढ़ाना चाहता हूं। यह अजीब या कुछ अलग नहीं होगा। यह एक अच्छा अनुभव होगा। मैंने अपना पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला है। मुझे पता है कि पूरे सीजन में उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा।"
फैंस को लेकर बोले हार्दिक पांड्या
गौरतबल है कि पिछले साल के अंत में मुंबई इंडियंस ने मिनी ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइंटस से ट्रेड कर रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंप दी थी। इस बात को लेकर मुंबई इंडियंस के फैंस ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। इसको लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, हम फैंस का सम्मान करते हैं। साथ ही हम खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं। मैं फैंस का बहुत आभारी हूं। वे जो कुछ कहते हैं, उसे कहने का उन्हें पूरा अधिकार है। मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं। साथ ही हम अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"
Created On :   18 March 2024 6:37 PM IST