न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट: बीच मैदान में सुपरमैन बने ग्लेन फिलिप्स, फ्लाइंग कैच पकड़कर लाबुशेन को भेजा पवेलियन

बीच मैदान में सुपरमैन बने ग्लेन फिलिप्स, फ्लाइंग कैच पकड़कर लाबुशेन को भेजा पवेलियन
  • बीच मैदान में सुपरमैन बने ग्लेन फिलिप्स
  • ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा फ्लाइंग कैच
  • मार्नस लाबुशेन ने खेली 90 रनों की पारी

डिजिटल डेस्क, क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच बराबरी टक्कर देखने को मिली है। इस मुकाबले के दूसरे दिन यानि की आज न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स बीच मैदान में सुपरमैन बन गए। फिलिप्स वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी फिल्डिंग के लिए मशहूर हैं। वह अपने फिल्डिंग एफर्ड्स और शानदार कैच से सभी को हैरान कर देते हैं। इस दूसरे टेस्ट में भी फिलिप्स ने ऐसा ही कुछ किया है।

फिलिप्स ने पकड़ा फ्लाइंग कैच

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इस दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ग्लेन फिलिप्स ने कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। दरअसल, अपने शतक के करीब खेल रहे मार्नस लाबुशेन ने कीवी कप्तान टिम साउदी की गेंद पर एक कट शॉर्ट खेला। यह गेंद गली पोजीशन पर खड़े ग्लेन फिलिप्स से काफी दूर से जा रही थी। लेकिन फिलिप्स ने जबरदस्त छलांग लगाकर एक हाथ से कैच को लपक लिया। फिलिप्स के इस कैच को देखकर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से लेकर न्यूजीलैंड की पूरी टीम और मैदान में मौजूदा सभी दर्शक हैरान रह गए।

लाबुशेन ने खेली शानदार पारी

इस मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में मेजबान टीम न्यूजीलैंड महज 162 रनों पर ढेर हो गई थी। टीम का कोई भी बल्लेबाज पचास का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका था। जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हालत भी कुछ ऐसी ही थी। लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन ने एक छोर को संभाले रखा। लाबुशेन ने इस पारी में 147 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 256 रन बनाए। कंगारू टीम ने पहली पारी में कीवी टीम पर 94 रनों बढ़त हासिल की।

Created On :   9 March 2024 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story