अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024: फैंस का टूटा दिल, फाइनल में नहीं होगी भारत-पाक की भिड़ंत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा पाकिस्तान

फैंस का टूटा दिल, फाइनल में नहीं होगी भारत-पाक की भिड़ंत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा पाकिस्तान
  • फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
  • करीबी मुकाबले में हारा पाकिस्तान
  • 11 फरवरी को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब 11 फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

जीती हुई बाजी हारा पाक, फैंस का टूटा दिल

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पूरी केवल 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 बॉल और 1 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की इस हार के साथ ही उन क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया जो फाइनल में भारत और पाकिस्तान को भिड़ते देखना चाहते थे।

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे कटाया फाइनल का टिकट

180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरूआत ठीक-ठाक रही। ओपनिंग बल्लेबाज हैरी डिक्सन और सैम कोन्स्टस ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका 11वें ओवर में लगा। सैम कोन्स्टस 33 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे कप्तान ह्यूग वेबगेन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का तीसरा विकेटहरजस सिंह के रूप में गिरा। वह 6 गेंदों में 5 रन बनाकर रनआउट हो गए।

इसके बाद पारी के 17वें ओवर में रयान हिक्स को उबैद शाह ने बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवां विकेट हैरी डिक्सन के रूप में खोया। आउट होने से पहले हैरी ने 75 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 50 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 102 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए।

टीम छठा झटका टॉम कैंपबेल के रूप में लगा। वह 42 गेंदों में 2 चौके लगाकर 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अच्छी पारी खेल रहे ओलिवर पीक भी अली रज़ा की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 75 गेंदों में 49 रनों की समझदारी भरी पारी खेली।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना आठवां विकेट टॉम स्ट्रैकर के रूप में खोया। जो केवल 3 ही रन बना सके। इसके बाद 46वें कंगारू टीम को 9वां विकेट झटका लगा। महली को अली रज़ा ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस मैच को जीत लेगा। लेकिन राफ मैकमिलन ने 19 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उनके साथ कैलम विडलर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Created On :   8 Feb 2024 6:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story