Champions Trophy History: कब हुआ था मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज? कैसा रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन?

कब हुआ था मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज? कैसा रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन?
  • चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा
  • पहली बार 1998 में खेला गया था यह टूर्नामेंट
  • दो बार चैंपियन बन चुकी है टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चैंपियंस ट्रॉफी होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि इसका शेड्यूल आने से पहले ही इसको वेन्यू को लेकर विवाद हो चुका है। दरअसल, भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाने का फैसला किया। अब आखिरकार यह लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस के अंदर रोमांच भरने के लिए कमर कस चुका है।

बता दें कि यह चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां सीजन होगा। लेकिन, बहुत कम लोग जानते होंगे कि आखिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कब शुरू हुई थी और इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार किस देश ने जीता है? आइए जानते हैं...

इस साल खेला गया था पहला संस्करण

पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 1998 में हुआ था, जिसकी मेजबानी बांग्लादेश ने की थी। इस टूर्नामेंट का मौजूदा फॉर्मेट ऐसा है कि 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया जाता है। लेकिन साल 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच सीधे नॉकआउट मुकाबले करवाए गए थे। इन मैचों से पूर्व प्रीलिमिनरी मैच में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई थी।

क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। पहले सेमीफाइनल में अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया, दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था। फाइनल मुकाबला ढाका में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनने का गौरव हासिल किया था।

भारत ने कितने बार जीता खिताब

अब तक हुए चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को जीतने में ऑस्ट्रेलिया पहने स्थान पर है। कंगारुओं ने साल 2006 और 2009 में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था। इसी तरह भारत भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ। भारत साल 2013 में चैंपियन बना था लेकिन 2002 में उसे श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी। दरअसल, बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ हो गया था। इन दोनों ही टीमों के अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार ट्रॉफी जीती हुई है।

Created On :   22 Dec 2024 12:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story