चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बारिश की भेंट चढ़ा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच, गड़बड़ाया सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित

बारिश की भेंट चढ़ा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच, गड़बड़ाया सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित
  • रद्द हुआ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच
  • नहीं फेंकी जा सकी एक भी बॉल
  • ऑस्ट्रेलिया और सा. अफ्रीका को हर हाल में जीतना होगा अंतिम मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज (मंगलवार) खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। रावलपिंडी स्टेडियम में आज रुक-रुककर बारिश होती रही। जिसकी वजह से बिना कोई बॉल कराए मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया गया है।

रोचक हुई सेमीफाइनल की जंग

ग्रुप ए से सेमीफाइनल की दो टीमें तय हो गई हैं। भारत और न्यजीलैंड ने इस ग्रुप से चैंपियंस ट्रॉफी सेमी में जगह बना ली है। वहीं मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। दूसरी तरफ ग्रुप-बी में यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

दअसल, आज का मैच रद्द होने की वजह से दोनों की टीमों को आज 1-1 अंक मिला। इस तरह दोनों टीमों के दो-दो मैचों में अब कुल अंक 3 हो गए हैं। बेहतर रन रेट की वजह से साउथ अफ्रीका पहले और कम रनरेट के कारण ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इसके बाद तीसरे पर इंग्लैंड और चौथे पर अफगानिस्तान है। इन दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबला खेला है जिसमें उन्हें हार मिली है। इस मैच के रद्द होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को थोड़ा फायदा हुआ है, वहीं इंग्लैंड और अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है।

ऐसा है सेमी का समीकरण

  • ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी का टॉपर बनने के लिए अपना आखिरी मैच जो कि अफगानिस्ता के खिलाफ खेला जाना है उसे जीतना होगा। इसके बाद उसके 5 अंक हो जाएंगे और वह सेमी में पहुंच जाएगी।
  • दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। सेमी में पहुंचने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना पड़ेगा।
  • वहीं बात करें इंग्लैंड की तो उसे अभी दो मुकाबले खेलने हैं। उसका अगला मैच अफगानिस्तान और फिर साउथ अफ्रीका से होगा। यदि इंग्लैंड की टीम अपने बाकी के दो मैच जीतती है तो वह सेमी में पहुंच जाएगी और साउथ अफ्रीका बाहर हो जाएगी।
  • अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत कुछ उम्मीद अब अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर टिकी है। यदि अफगानिस्तान अपने बाकी बचे दो मैच जो कि उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं वो जीत जाती है तो वह अंतिम चार में जगह बना लेगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से हार भी गई तो भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Created On :   25 Feb 2025 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story