रद्द हुआ PAK vs BAN मैच: बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ लेंगे एक्शन!

बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ लेंगे एक्शन!
  • बारिश के चलते रद्द हुआ पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच
  • बिना कोई मैच जीते बाहर हुआ मेजबान
  • टीम की शर्मनाक हार पर संसद और कैबिनेट में चर्चा करेंगे पीएम शहबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज (गुरुवार) खेले जाने वाला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गया। गुरुवार को रावलपिंडी में रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसकी वजह से मैच रेफरी ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया। इसके बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को एक-एक अंक दे दिया गया।

यह दोनों टीमों का अंतिम ग्रुप मुकाबला था। अपने शुरुआती दोनों मैच में हार का सामना करने वाली पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें इस मुकाबले को जीतकर सम्मानजनक विदाई चाहती थीं। लेकिन, बारिश की वजह से उनकी यह उम्मीद टूट गई। बता दें कि पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड और दूसरे में भारत ने हराया था। वहीं, बांग्लादेश को पहले मुकाबले में भारत और दूसरे में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।

टीम के बुरे प्रदर्शन पर पाकिस्तान में हंगामा

मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रही। ग्रुप स्टेज के तीन मुकाबलों में से दो में टीम को न्यूजीलैंड और भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ आज खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम के इस खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैंस तक टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

'दुनिया क्रिकेट खेलेगी और हम तमाशाई बन गए'

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ टीम के खराब प्रदर्शन की कैबिनेट और संसद में चर्चा करेंगे। पीएम के राजनीतिक सलाहकार ने निजी चैनल के कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। चैनल की ओर से दावा किया गया कि इस मामले को पाक की संसद में भी उठाया जाएगा। पाकिस्तानी पीएम के सलाहकार ने स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमने 12 से 14 अरब रुपए खर्च किए, लेकिन टीम हार गई। मुझे इस बात का बहुत अफसोस हुआ। दुनिया क्रिकेट खेलेगी और हम तमाशाई बन गए हैं। जितनी तवज्जो स्टेडियम को दी गई। उतनी ही टीम को देनी चाहिए थी। इससे पूरा पाकिस्तान मायूस है।

Created On :   27 Feb 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story