Champions Trophy 2025: 'सबको पता है हम चैंपियन हैं...', पाकिस्तान के बाहर होने के बाद सामने आई कप्तान मोहम्मद रिजवान की पहली प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

सबको पता है हम चैंपियन हैं..., पाकिस्तान के बाहर होने के बाद सामने आई कप्तान मोहम्मद रिजवान की पहली प्रतिक्रिया, देखें वीडियो
  • चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान
  • कप्तान मोहम्मद रिजवान का वीडियो हो रहा वायरल
  • टीम को मोटिवेड करते आ रहे नजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है, लेकिन इस टूर्नामेंट से बाहर होना पहली टीम पाकिस्तान ही है। न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ मिली हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से मेजबान टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का पत्ता कट चुका है। इसके बाद से ही पूर्व क्रिकेट, एक्सपर्ट्स और फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना करने में जुटे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो टीम का मनोबल बढ़ाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

क्या है वीडियो में?

वायरल हो रहे वीडियो में मोहम्मद रिजवान कहते दिख रहे हैं, "दोस्तों, दुख सबको है, हमें पता है। अभी हम अपने लिए तालियां बजाएंगे और ताली ऐसे बजनी चाहिए जैसे हम चैंपियन हों। सबको पता है कि हम चैंपियन हैं।" रिजवान ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, जिसके बाद कमरे में मौजूद खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ के मेंबर भी जोर-जोर से तालियां बजाते दिखे।

पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन जारी

बीते करीब 5 सालों में खेले गए सभी ICC वनडे टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाला पाकिस्तान, उस टूर्नामेंट के बाद से खेले गए सभी वनडे फॉर्मेट के ICC टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह नहीं बना पाया है। बात करें 2019 के वनडे वर्ल्ड कप की तो पाकिस्तानी टीम टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी। वहीं 2023 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया था। अभी खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तो टीम का और भी बुरा हाल हुआ है। टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है।

Created On :   25 Feb 2025 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story