बंग्लादेश बनाम श्रीलंका: तीसरा और निर्णायक वनडे चार विकेट जीती बांग्लादेश, सीरीज में श्रीलंका को दी 2-1 से पटखनी

तीसरा और निर्णायक वनडे चार विकेट जीती बांग्लादेश, सीरीज में श्रीलंका को दी 2-1 से पटखनी
  • टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद बांग्लादेश का पलटवार
  • तीसरा वनडे चार विकेट से जीता मेजबान बांग्लादेश
  • वनडे सीरीज में मेहमान टीम श्रीलंका को दी 2-1 से पटखनी

डिजिटल डेस्क, चट्टोग्राम। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला गया। सीरीज के इस आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मेजबान टीम बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकटों से मात दी। इसके साथ ही बांग्लादेशी टीम ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। लेकिन वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने पलटवार करते हुए मेहमानों को पटखनी दी है। बांग्लादेश की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज तंजीद हसन (84 रन) और रिशद हुसैन (नाबाद 48 रन) ने अहम भूमिका निभाई।

जेनिथ लियानाज ने खेली शतकीय पारी

इस मुकाबले की शुरुआत में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही क्योंकि कप्तान सहित टीम के टॉप चार बल्लेबाज महज 74 रन के टोटल पर पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजी करने उतरे जेनिथ लियानाज (नाबाद 101 रन) ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान चरिथ असलंका (37 रन) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक नहीं सका। इसकी वजह से श्रीलंका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में महज 235 रनों पर ढेर हो गई। बंग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

तंजीद और रिशद हुसैन का चला बल्ला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम को अनामुल हक (12 रन) और तंजीद हसन (84 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। अनामुल और कप्तान शान्तो के पवेलियन लौट जाने के बाद तंजीद ने तौहीद हृदय (22 रन) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 37 रन) ने भी एक के बाद एक मेहदी हसन मिराज (25 रन) और फिर रिशद हुसैन (नाबाद 48 रन) के साथ अच्छी साझेदारियां निभाकर लगभग 10 ओवर शेष रहते बांग्लादेश को जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लहिरू कुमारा ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Created On :   18 March 2024 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story