टी-20 वर्ल्ड कप 2024: विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे निकले बाबर आजम, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज
- विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे निकले बाबर आजम
- टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने बल्लेबाज
- यूएसए के खिलाफ मुकाबले में बाबर ने खेली 44 रनों की पारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट का 11वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएसए के बीच खेला जा रहा है। डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है।
विराट कोहली से आगे निकले बाबर आजम
यूएसए के खिलाफ इस मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 16वां रन बनाते ही विराट कोहली से आगे निकल गए। इस मुकाबले से पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (4038 रन) पहले नंबर पर थे। जबकि पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (4026 रन) दूसरे नंबर पर मौजूद थे। वहीं बाबर आजम (4023 रन) तीसरे नंबर पर थे। लेकिन इस मुकाबले में 44 रनों की शानदार पारी खेलकर वह दोनों ही भारतीय दिग्गजों से आगे निकल गए।
शानदार रहा है बाबर आजम का करियर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल 2016 में टी-20 डेब्यू किया था। तब से उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 113 पारियों में लगभग 130 की स्ट्राइक रेट और 41 की औसत से 4067 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में बाबर आजम के बल्ले से अब तक 36 अर्धशतक और 3 शतक निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन रहा है।
Created On :   6 Jun 2024 10:29 PM IST