बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: कुशल मेंडिस ने खेली शानदार पारी, नुवान तुषारा ने लिया फाइव विकेट हॉल, तीसरा मुकाबला 28 रनों से जीती श्रीलंका

कुशल मेंडिस ने खेली शानदार पारी, नुवान तुषारा ने लिया फाइव विकेट हॉल, तीसरा मुकाबला 28 रनों से जीती श्रीलंका
  • बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीती श्रीलंका
  • ओपनिंग बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने खेली 86 रनों की पारी
  • तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने लिया फाइव विकेट हॉल

डिजिटल डेस्क, सिलहट। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां मेहमान टीम श्रीलंका ने बांग्लादेश को 28 रनों से मात दी। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज डिसाइडर मुकाबले में श्रीलंका की धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज कुशल मेंडिस (86 रन) और तेज गेंदबाज नुवान तुषारा (5 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।

कुशल मेंडिस ने खेली धमाकेदार पारी

मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कुशल मेंडिस ने पहले कामिंदु मेंडिस (15 रन) और फिर कप्तान वानिंदु हसरंगा (15 रन) के साथ अच्छी साझेदारियां निभाकर श्रीलंकाई टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि कुशल मेंडिस (86 रन) के आउट होने के बाद पूर्व कप्तान दासुन शनाका (19 रन) ने अंतिम ओवरों में तेज-तर्रार पारी खेलकर निर्धारित 20 ओवरों में टीम के टोटल को 174 रनों तक लेकर गए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और रिशद हुसैन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

बुरी तरह फेल हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। टीम ने पारी के तीसरे ओवर में लिटन दास (7 रन) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। जबकि नुवान तुषारा अपने अगले दो ओवरों में हैट्रिक समेत एक के बाद एक नजमुल हुसैन शान्तो (1 रन), तौहीद हृदय (0 रन), महमुदूल्लाह (0 रन) और सौम्य सरकार (11 रन) को पवेलियन भेजकर बांग्लादेशी टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। वहीं कप्तान हसरंगा ने भी जेकर अली (4 रन) और मेहदी हसन (19 रन) को पवेलियन भेज दिया। लेकिन रिशद हुसैन (53 रन) और तस्कीन अहमद (31 रन) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर कुछ समय के लिए बांग्लादेश को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन अंत में बांग्लादेशी टीम महज 146 रनों पर सिमट गई।

Created On :   9 March 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story