- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रेलवे स्टेशन शहडोल में थर्ड लाइन...
शहडोल: रेलवे स्टेशन शहडोल में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी कार्य के कारण 12 मार्च तक रद्द रहेंगी ट्रेनें
- रेलवे स्टेशन शहडोल में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी कार्य के कारण
- शहडोल में 12 मार्च तक रद्द रहेंगी ट्रेनें
डिजिटल डेस्क, शहडोल। रेलवे स्टेशन शहडोल में थर्ड लाइन कनेक्टिविटी कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें अब 12 मार्च तके रद्द रहेंगी। इसमें बिलासपुर-इंदौर 27 से 10 मार्च, इंदौर-बिलासपुर 28 से 11 मार्च, बिलासपुर-भोपाल 28 से 11 मार्च, भोपाल-बिलासपुर 28 से 12 मार्च, जबलपुर-अंबिकापुर 28 से 10 मार्च, अंबिकापुर-जबलपुर 29 से 11 मार्च, बिलासपुर रीवा 27 से 10 मार्च, रीवा से बिलासपुर 28 से 11 मार्च, अंबिकापुर-शहडोल एवं शहडोल-अंबिकापुर 29 से 10 मार्च, नागपुर-शहडोल 28 से 10 मार्च, शहडोल-नागपुर 29 से 11 मार्च, रीवा-चिरमिरी 28 ,1,4, 6 एवं 8 मार्च, चिरमिरी-रीवा 29 2 5 7 9, लखनऊ-रायपुर 29 4 7 , रायपुर लखनऊ 1 5 8 को, दुर्ग-अजमेर 3 एवं 10 को, अजमेर-दुर्ग 4 एवं 11 को, उदयपुर-शालीमार 2 एवं 9 मार्च, शालीमार-उदयपुर 3 एवं 10 को, रानी ·मलापति-संतरागाछी 28 एवं 6 को, संतरागाछी-रानी ·मलापति 29 एवं 7 को, संतरागाछी-जबलपुर 28 एवं 6 को,जबलपुर-संतरागाछी 29 एवं 7 को, शालीमार-भुज 2 एवं 9 को, चिरमिरी-चंदिया एवं चंदिया-चिरमिरी 29 से 10 , चिरमिरी-अनूपपुर 29, 2, 5, 7 एवं अनूपपुर-चिरमिरी 29, 2,5,7 व ९ मार्च को रद्द रहेंगी। इस बीच अम्बिकापुर अनूपपुर मेमू एवं बरौनी गोंदिया का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
यह भी पढ़े -पीएम उषा योजना पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा- जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी
Created On :   21 Feb 2024 11:53 AM GMT