Shahdol News: आतंकी हमले पर गुस्से में जनसमुदाय, पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले पर गुस्से में जनसमुदाय, पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
  • पहलगाम की घटना से पूरा जनसमुदाय गुस्से में रहा।
  • पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।

Shahdol News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हिंसा में मारे गए 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने बुधवार को जनसमुदाय सडक़ पर उतरा। राजनैतिक संगठनों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी।

पहलगाम की घटना से पूरा जनसमुदाय गुस्से में रहा। सबने घटना की कड़ी निंदा की और आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की।

गांधी चौक पर कांग्रेस का कैंडल मार्च-

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, पूर्व नपाउपाध्यक्ष कुलदीप निगम, सुनील खरे, अनुपम गौतम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Created On :   24 April 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story