Shahdol News: जल गंगा संवर्धन अभियान के बीच उपेक्षित शहर के तालाब

जल गंगा संवर्धन अभियान के बीच उपेक्षित शहर के तालाब
  • शहर के इन तालाबों को संरक्षित करने की मांग की जा रही है।
  • कैचमेट एरिया को सुरक्षित करने के साथ ही जल भंडारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम नहीं हुआ।
  • शहर के दूसरे तालाबों की सुध नहीं ली जा रही है।

Shahdol News: जल स्रोतों के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन के बीच शहर के तालाब उपेक्षा के शिकार हैं। नागरिकों का कहना है कि घरौला मोहल्ला स्थित घरौला तालाब, पौनांग तालाब, भगत सिंह काम्प्लेक्स के पीछे स्थित तालाब, पांडवनगर, नरसरहा, लल्लू सिंह चौक के समीप स्थित तालाब के साथ ही शहर के दूसरे तालाबों की सुध नहीं ली जा रही है।

नगर पालिका द्वारा पिछले साल चलाए गए मुख्यमंत्री जल संवर्धन अभियान में जिन 10 तालाबों का चयन किया, वहां भी कैचमेट एरिया को सुरक्षित करने के साथ ही जल भंडारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम नहीं हुआ। शहर के इन तालाबों को संरक्षित करने की मांग की जा रही है।

संरक्षण के कार्य में न बरतें लापरवाही:

कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने जल गंगा सर्वधन अभियान के दौरान जल स्रोतों के संरक्षण कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अभियान को जन अभियान का स्वरूप दिया जाए। आम जनता,सरकार, जन-प्रतिनिधि एवं समाज के सभी वर्ग के लोग संयुक्त रूप से प्रयास करके अपने गांव की मिटटी, अपने गांव के जल तथा जल संरचनाओं, प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन करें।

इसमें नदियों का जीर्णाेद्वार, साफ-सफाई, घाट निर्माण, पुराने तालाबों का जीर्णाेद्वार, नये तालाबो का निर्माण, अमृत सरोवर का निर्माण एवं जीर्णोंद्वार, स्टाप डैमो की मरम्मत एवं शटर लगाकर पानी का संरक्षण, चेक डैम, बोरी बंधान, नहरो की साफ-सफाई, कैचमेंट एरिया का क्लिरेंस, बावडी,कुओं, का जीर्णोंद्वार, चेक डैम, रिचार्ज फिट, सिंचाई जलाशयों की साफ-सफाई का कार्य प्र्राथमिकता से किया जाए।

Created On :   24 April 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story