Shahdol News: शहडोल एयरपोर्ट : विमानन विभाग के एक्सपर्ट का 2 माह से इंतजार

शहडोल एयरपोर्ट : विमानन विभाग के एक्सपर्ट का 2 माह से इंतजार
  • कलेक्टर ने कहा- एयरपोर्ट के लिए जगह फाइनल करने टीम का निरीक्षण जरूरी
  • मुख्यमंत्री की घोषणा के 19 माह बाद भी मामला ठंडे बस्ते में, इस बार बजट में भी शामिल शहडोल एयरपोर्ट निर्माण
  • लोकसभा चुनाव में शहडोल और सिंगरौली में एयरपोर्ट निर्माण को मोदी की गारंटी में शामिल करना बताया गया।

Shahdol News: शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए दो माह से विमानन विभाग की टीम का इंतजार है। यहां एयरपोर्ट के लिए लालपुर में प्रस्तावित जगह का निरीक्षण एक्सपर्ट की टीम को करनी है और इसी के बाद तय होगा कि वह स्थान एयरपोर्ट निर्माण के लिए उपयुक्त है या नहीं। या फिर कहीं और जगह की तलाश की जाए। इसके लिए विमानन विभाग की टीम फरवरी माह में आने वाली थी, लेकिन दो माह बाद अप्रैल माह में 23 तारीख तक नहीं पहुंची।

कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह बताते हैं कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित जमीन पर एयरपोर्ट बनेगा या नहीं इसका निर्णय एक्सपर्ट की टीम ही करेगी। इसलिए विमानन विभाग की टीम का सभी को इंतजार है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले 23 अगस्त 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी।

इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में शहडोल और सिंगरौली में एयरपोर्ट निर्माण को मोदी की गारंटी में शामिल करना बताया गया। राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए 13 मार्च को जारी बजट में शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण का जिक्र रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़ान अंतर्गत प्रगतिरत होने की बात कही गई।

जानकारी मांगकर भूल जा रहा विमानन विभाग

शहडोल में एयरपोर्ट निर्माण के लिए विमानन विभाग भोपाल द्वारा जुलाई 2023 से नवंबर 2024 तक 16 माह में पांच बार शहडोल जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखी गई। 13 जुलाई 2023, 11 सितंबर व 17 जनवरी 2024 और 5 फरवरी व 11 नवंबर पत्र लिखकर हर बार एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन संबंधी जानकारी मांगी गई। इसके जवाब तत्कालीन कलेक्टर वंदना वैद्य द्वारा 7 मार्च और 3 दिसंबर को जमीन संंबंधी विस्तृत रिपोर्ट विमानन विभाग को भोपाल भेजी गई। वर्तमान कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने 3 दिसंबर को 21 बिंदुओं पर मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट भेजी।

Created On :   24 April 2025 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story