Shahdol News: ब्यौहारी क्षेत्र के देवलोंद में पिकअप पलटने से चार की मौत

ब्यौहारी क्षेत्र के देवलोंद में पिकअप पलटने से चार की मौत
  • चार सडक़ हादसों में सात की मौत
  • देवदही से बारात लेकर लौट रही बोलेरो वाहन अचानक टायर फटने के बाद पलट गई।
  • जिले में अलग-अलग तीन अन्य सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

Shahdol News: शहडोल जिले में सोमवार हादसों का सोमवार रहा। 4 अलग-अलग सडक़ हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा देवलोंद थानाक्षेत्र में हुआ जहां पिकअप पलटने से बारात लेकर लौट रहे चार लोगों की मौत हो गई। इसी प्रकार जिले में अलग-अलग तीन अन्य सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

पहले हादसे में पपौंध थानाक्षेत्र में दोपहर एक बजे तिखवा नाला के समीप देवदही से बारात लेकर लौट रही बोलेरो वाहन अचानक टायर फटने के बाद पलट गई। हादसे में बोलेरो चालक शहीद उर्फ पिंटू खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में रमेश साकेत, बाबूलाल साकेत और मोहन साकेत को ब्यौहारी सिविल अस्पताल ले जाया गया।

दूसरी घटना ब्यौहारी से 10 किलोमीटर दूर सोमवार शाम 6 बजे नौडिय़ा के जमोरी सरई सांधा के समीप हुई, जिसमें दोपहिया में सीधी भिड़ंत के बाद एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हुए। मृतक नंदकिशोर उम्र 35 वर्ष है। तहसीलदार अजय पांडेय ने बताया कि घायल नानदादू और दीपेंद्र साकेत को इलाज के लिए ब्यौहारी अस्पताल भेजा गया।

तीसरे हादसे में जैतपुर थाना क्षेत्र ग्राम लुकामपुर के पास रेत लोड हाइवा ने पत्नी के साथ जा रहे दो पहिया चालक को ठोकर मार दी। हादसे में 50 वर्षीय मनोज सिंह पिता छोटेलाल सिंह निवासी ग्राम साही की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पत्नी मुन्नी बाई को इलाज के लिए जैतपुर अस्पताल ले जाया गया है।

मालवाहक वाहनों में जोखिम भरा सफर

शादी ब्याह के सीजन में सडक़ पर सुरक्षित सफर चुनौती बनती जा रही है तो मालवाहक वाहनों में जोखिम भरे सफर का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। अंचल में हर साल बारात के सीजन में लगातार हादसे के बाद भी सुधार के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं।

बड़ा कारण मंहगाई-

मालवाहक वाहनों में जोखिम भरे सफर का प्रमुख कारण मंहगाई को माना जा रहा है। जानकार बताते हैं कि यात्री वाहनों का किराया ज्यादा होने के कारण किसान व ग्रामीण परिवार के लोग घर की ट्रैक्टर व डग्गी में ही बारात ले जाते हैं।

सुबह से लेकर शाम तक टूट रहे नियम-

तस्वीर शहडोल शहर में काम पर आने वाले श्रमवीरों की है। शाहपुर क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में अलग-अलग मालवाहक वाहनों पर इसी तरह से लोग शहर पहुंचते हैं। इस बारे में यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित का कहना है कि मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन को लेकर सभी थानाक्षेत्रों में कार्रवाई की जाती है। सफर कर रहे यात्रियों को समझाइश भी दी जा रही है।

अनूपपुर : हो चुकी है दुर्घटनाएं फिर भी नहीं रूक रही मनमानी

बेखौफ माल वाहक ड्राइवर वाहनों में ठूंस-ठूंस कर सवारी बैठाकर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसे रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं के बाद भी सबक नहीं लिया जा रहा है। वर्तमान में शादी ब्याह का मौसम चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहक वाहनों का उपयोग बारात ढोने के लिए किया जाता है। इसी की आड़ में सवारियां ढोने भी ढोए जाते हैं।

क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात तक सडक़ों पर ऐसे वाहन नजर आए जाएंगे, जिनमें लोगों को बैठाया जाता है। पिछले दिनों जिला मुख्यालय के किरर घाट में बस एवं ऑटो की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई थी। कुछ घायल हो गए थे। इतना ही नहीं 2 दिन बाद फिर से किरर घाट में ही सवारी से भरी ऑटो पलट गई थी, जिससे कई सवारियों को गंभीर चोट आई थीं।

पूर्व में पिकअप वाहनों के पलटने की कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सवारियों को ढोया जा रहा था। कई लोगों की मौत हो चुकी है, उसके बाद भी वाहन चालकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा चालकों की बैठक ली गई थी, समझाइए दी गई थी, लेकिन यह मात्र बैठक तक की सीमित होकर रह गई।

दुर्घटना के बाद जागता है प्रशासन

जिला अंतर्गत कहीं दुर्घटना घटित होती है, उसके तत्काल बाद ही जिला यातायात पुलिस महकमा कार्यवाही करने में सक्रिय हो जाता है। उसके बाद फिर से वही रवैया शुरू हो जाता है।

Created On :   24 April 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story