- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भारतीय लोकतंत्र में मतदाता सबसे...
Shahdol News: भारतीय लोकतंत्र में मतदाता सबसे बड़ी ताकत, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित

- भारतीय लोकतंत्र में मतदाता सबसे बड़ी ताकत
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित
Shahdol News: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने बताया कि लोकतंत्र में सबसे बड़े मतदाता हैं। नए मतदाताओं को अलग-अलग उदाहरण के साथ उनके अधिकार बताए गए। कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। मतदान लोकतंत्र की मजबूती का एक मुख्य आधार स्तंभ है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र का पर्व है।
अच्छे लोकतंत्र की पहचान तब होती है जब प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान करना हमारा महत्वपूर्ण अधिकार है हमें इस अधिकार को कभी भी गंवाना नहीं चाहिए। हमें मतदान कर अपने अधिकार का समुचित उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर अतिथियों ने मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में लोकसभा निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ एवं मतदाता जागरूकता के तहत निबंध लेखन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग, निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी व नागरिक मौजूद रहे।
Created On :   27 Jan 2025 11:18 AM IST